UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper

UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper

UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper : इस लेख में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2021 के सामान्य अध्ययन (UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper) के प्रश्नपत्र का हल प्रदान किया जा रहा है | उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र में 140 प्रश्न हल करने को आते है | इस परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गये एक गलत उत्तर हेतु प्रश्न के लिए नियत किये गये अंको का एक-तिहाई दण्ड के रूप में काटा जाता है |

विद्यादूत में यूपी आर.ओ./ए.आर.ओ. परीक्षा 2021 के सामान्य अध्ययन के 140 प्रश्नों को 3 लेखों में प्रस्तुत किया गया है | इसके दो लेख आप नीचे दिए गये लिंक में देख सकते है –

(1) UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper Part 1 (Q.N. 01-45)

(2) UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper Part 2 (Q.N. 46-90)

UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper Part 3 (Q.N. 91-140)

इस लेख में प्रश्न संख्या 91 से 140 के उत्तर दिए गये है –

प्रश्न 91. हाइड्रोजन सल्फाइड प्रदूषण का मुख्य स्रोत है –

(a) सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ

(b) ताप विद्युत संयंत्र

(c) तेल रिफ़ाइनरी

(d) ऑटो मोबाईल

उत्तर – सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ नीचे दिए गये है |

प्रश्न 92. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद नेपाल के साथ सीमा साझा नही करता है ?

(a) बलरामपुर (b) श्रावस्ती (c) कुशीनगर (d) लखीमपुर खीरी

प्रश्न 93. शबरी संकल्प अभियान का सम्बन्ध है –

(a) जो लोग गरीबी रेखा के नीचे है, उनकी सहायता करना

(b) महिलाओं का सशक्तिकरण

(c) स्वयं सहायता समूह के लिए योजना

(d) राष्ट्रीय पोषण अभियान

प्रश्न 94. आर.बी.आई. के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की निम्नलिखित में से कौन की पुस्तक जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी ?

(a) द फ्यूचर ऑफ़ इंडिया

(b) इंडियास पॉलिटिक्स

(c) इमर्जिंग इंडिया

(d) द इंडिया स्टोरी

प्रश्न 95. निम्नलिखित में से किस/किन राजा/राजाओं को जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुना गया ?

(1) हर्षवर्धन (2) गोपाल (3) यशोवर्मन (4) नन्दिवर्मन पल्लवमल्ल

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

(a) केवल (1), (2) और (4)

(b) केवल (2), (3) और (4)

(c) केवल (2) और (4)

(d) केवल (2) और (3)

प्रश्न 96. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नही है ?

फसलदेश
(a)रबरथाईलैंड
(b)कहवामंगोलिया
(c)जैतूनस्पेन
(d)गन्नाब्राजील

प्रश्न 97. घटते उत्पादकता के क्रम में अधोलिखित में कौन सा पारितंत्र क्रम सही है ?

(a) सागर, झील, घास का मैदान और मैंग्रोव

(b) मैंग्रोव, सागर, घास का मैदान और झील

(c) मैंग्रोव, घास का मैदान, झील और सागर

(d) सागर, मैंग्रोव, झील औ घास का मैदान उत्तर 97. (c) मैंग्रोव, घास का मैदान, झील और सागर

प्रश्न 98. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निम्नलिखित गवर्नरों पर विचार करें और उन्हें काल-क्रमानुसार व्यवस्थित करें –

(1) डॉ. सी. रंगराजन (2) डॉ. आई. जी. पटेल (3) डॉ. डी. सुब्बाराव (4) डॉ. मनमोहन सिंह

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

(a) (4) (2) (3) (1)

(b) (2) (4) (1) (3)

(c) (4) (1) (2) (3)

(d) (2) (1) (4) (3)

प्रश्न 99. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के शासनकाल में शाही महलों में हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा होती थी ?

(a) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी

(b) नासिरूद्दीन महमूद

(c) नासिरूद्दीन खुसरों शाह

(d) अलाउद्दीन मसूद शाह

प्रश्न 100. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये और नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

सूची-1 (भारतवर्ष में अधिनियमों के नाम)सूची-2 (वर्ष)
(A) वन संरक्षण अधिनियम(1) 1980
(B) पर्यावरणसंरक्षण अधिनियम(2) 1986
(C) वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम(3) 1981
(D) जल प्रदूषण नियन्त्रण अधिनियम(4) 1974

(a) A-3 B-1 C-4 D-2

(b) A-1 B-4 C-2 D-3

(c) A-4 B-3 C-2 D-1

(d) A-1 B-2 C-3 D-4

प्रश्न 101. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नही है ?

देशराजधानी
aएंटीगुआ और बारबुडासेंट जॉन्स
bडोमिनिकासेंटों डोमिंगो
cअल साल्वाडोरसैन सल्वाडोर
dबहामासनासाउ

प्रश्न 102. निम्नलिखित में से किस राज्य को अगस्त 2021 में भारत सरकार द्वारा “वन धन योजना” हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण राज्य के रूप में सम्मानित किया गया ?

(a) नागालैण्ड (b) मिजोरम (c) मेघालय (d) मध्यप्रदेश

प्रश्न 103. जीवाश्म ईधन के बाद भारतवर्ष की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है –

(a) जलविद्युत ऊर्जा

(b) वायु ऊर्जा

(c) परमाणु ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

प्रश्न 104. अंग्रेजी वर्णमाला के कितने अक्षर (कैपिटल) एक दर्पण में अपने मूल रूप के समान दिखाई पड़ेंगें ?

(a) 9 (b) 10 (c) 11 (d) 12

प्रश्न 105. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नही है ?

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेलेस्थान/क्षेत्र
aजल विहार का मेलाबुंदेलखंड
bबटेश्वर का मेलापश्चिमांचल
cबलदेव छठ का मेलापूर्वांचल
dशुक्रताल का मेलामुजफ्फरनगर

प्रश्न 106. एक सितार में, किस प्रकार की ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती है ?

(a) प्रगामी एवं अनुदैर्ध्य

(b) प्रगामी एवं अनुप्रस्थ

(c) अप्रगामी एवं अनुदैर्ध्य

(d) अप्रगामी एवं अनुप्रस्थ

प्रश्न 107. निम्नलिखित भारतीय नगरों में मलिन बस्तियों का प्रतिशत 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम रहा है –

(a) अहमदाबाद (b) जयपुर (c) लखनऊ (d) बेंगलुरु

प्रश्न 108. निम्नलिखित में से कौन ब्रेंट इंडेक्स से सम्बन्धित है ?

(a) कच्चे तेल की कीमतें

(b) तांबे की भविष्य की कीमतें

(c) सोने की भविष्य की कीमतें

(d) शिपिंग दर सूचकांक

प्रश्न 109. भारत की संसद द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम पारित हुआ –

(a) 2001 में (b) 2005 में (c) 2009 में (d) 2013 में

प्रश्न 110. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये –

1- कर्जन वाइली की हत्या

2- खुदीराम बोस को मृत्युदंड

3- बालगंगाधर तिलक द्वारा ‘केसरी’ समाचार पत्र का प्रारम्भ

4- अबुल कलाम आजाद द्वारा ‘अल हिलाल’ समाचार पत्र का प्रारम्भ

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये

(a) 3, 2, 1 और 4

(b) 2, 1, 3 और 4

(c) 1, 3, 4 और 2

(d) 3, 4, 2 और 1

प्रश्न 111. निम्नलिखित आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये –

5612
434
23?
182796

(a) 4 (b) 5 (c) 3 (d) 6

प्रश्न 112. ‘जिबूती’ आचार संहिता सम्बन्धित है ?

(a) समुद्री डकैतों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय समूह

(b) कांगो द्रोणी का संरक्षण

(c) नैतिकता का घोषणा पत्र

(d) परमाणु परीक्षण संचालन सिद्धांत

प्रश्न 113. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :

1- भारतीयों द्वारा चीनी उद्योग का विकास

2- रिषड़ा में प्रथम जूट मिल का प्रारम्भ

3- भारत में स्टील का प्रथम बार उत्पादन

4- बम्बई में प्रथम कपड़ा मिल का प्रारम्भ नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :

(a) 1, 2, 4 और 3

(b) 4, 2, 3 और 1

(c) 2, 1, 3 और 4

(d) 3, 2, 1 और 4

प्रश्न 114. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में, इसके सभी नागरिकों को कौन सा न्याय प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है ?

(a) सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक

(b) सामाजिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक

(c) सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक

(d) सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक

प्रश्न 115. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के सन्दर्भ में, सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

सूची-1 (स्थान)सूची-2 (वर्ष)
A. मेरठ1. 1916
B. कानपुर2. 1905
C. लखनऊ3. 1946
D. बनारस4. 1925
ABCD
a1432
b3124
c3412
d2341

प्रश्न 116. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और इन्हे कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये –

1. लाला हरदयाल द्वारा गदर पार्टी की स्थापना

2. गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना

3. हिक्की के बंगाल गजट का प्रकाशन

4. सर विलियम जोन्स द्वारा बंगाल एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चयन कीजिये –

(a) 2, 1, 3 और 4

(b) 3, 4, 2 और 1

(c) 4, 3, 1 और 2

(d) 3, 4, 1 और 2

प्रश्न 117. “भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019” के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय जिलों की संख्या सबसे अधिक है ?

(a) नागालैण्ड (b) मेघालय (c) मिजोरम (d) मणिपुर

प्रश्न 118. मकड़ियों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है –

(a) टसर रेशम (b) गोसामर रेशम (c) अहिंसा रेशम (d) मूंगा रेशम

प्रश्न 119. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने साम्राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष सेना को नियुक्त किया ?

(a) बलबन (b) नासिरूद्दीन महमूद (c) इल्तुतमिश (d) अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न 120. निम्नलिखित में से कौन-कौन से देश अब्राहम समझौता के हस्ताक्षरकर्ता है ?

(a) इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, बहरीन, लीबिया

(b) इजरायल, सूडान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान

(c) इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन

(d) इजरायल, सउदी अरब, मिस्र, जॉर्डन

प्रश्न 121. नीचे दो कथन दिए गये है, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) –

कथन (A) : रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नाईटहुड की उपाधि को त्याग दिया |

कारण (R) : वे असहयोग आन्दोलन में भाग लेना चाहते थें |

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

(b) (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नही है

(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है

(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है

प्रश्न 122. निम्न ऋतुओं को भारतीय कैलेंडर के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये –

(1) शरद (2) ग्रीष्म (3) बसंत (4) वर्षा

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

(a) 2, 4, 3 और 1

(b) 3, 2, 4 और 1

(c) 4, 2, 1 और 3

(d) 1, 4, 2 और 3

प्रश्न 123. निम्नलिखित में से किस देश में उसकी कुल ऊर्जा आवश्यकता का 99 प्रतिशत जलविद्युत से प्राप्त होता है ?

(a) ब्राजील (b) स्विटज़रलैंड (c) नॉर्वे (d) न्यूज़ीलैंड

प्रश्न 124. ब्लैक पॉटरी के लिए ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग’ उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान से सम्बन्धित है ?

(a) नजीबाबाद (b) खुर्जा (c) निजामाबाद (d) कासगंज

प्रश्न 125. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में कार्य बल का प्रतिशत है –

(a) 18.5% (b) 23.7% (c) 30.2% (d) 31.2%

प्रश्न 126. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नही है ?

(a) मनुष्य का कान 1000 हर्ट्ज पर सबसे सुग्राही होता है |

(b) मनुष्य की आँख लाल रंग के लिए सबसे अधिक सुग्राही होती है |

(c) सुनने की दृढ़ता 1\10 सेकेण्ड होती है |

(d) दृष्टि की दृढ़ता 1\16 सेकेण्ड होती है |

प्रश्न 127. वर्तमान उत्तर प्रदेश में भारत के प्राचीनतम सोलह महाजनपद में से कुल कितने महाजनपद स्थित थें ?

(a) 06 (b) 07 (c) 08 (d) 09

प्रश्न 128. निम्नलिखित में से कौन सी योजनायें कौशल विकास से सम्बन्धित है ?

(1) स्ट्राइड (2) स्ट्राइव (3) संकल्प (4) श्रेयस

नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये –

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3 और 4

(c) केवल 2, 3 और 4

(d) केवल 1, 2, 3 और 4

प्रश्न 129. भारतीय नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एस.डी.जी. इंडिया इंडेक्स एवं डैशबोर्ड 2020-21 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सतत विकास लक्ष्यों से सम्बन्धित अपने प्रदर्शन में शीर्ष दस राज्यों में सम्मिलित नही था ?

(a) पंजाब (b) उत्तराखण्ड (c) सिक्किम (d) गोवा

प्रश्न 130. दस दिनों से अधिक दिन तक उपवास करने पर लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(a) लिवर में ग्लूकोस स्तर कम हो जाता है

(b) लिवर में ग्लूकोस स्तर अधिक हो जाता है

(c) लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स घटने लगता है

(d) लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ने लगता है

प्रश्न 131. “जा दिन जनम भयो …. का, धरती धँसी अढ़ाई हाथ |”

उपर्युक्त उक्ति/लोकोक्ति का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश की किस ऐतिहासिक विभूति से है ?

(a) विद्याधर (b) माहिल (c) आल्हा (d) परमार्दि

प्रश्न 132. कौनसा तत्व सरसों में तेल की मात्रा बढ़ाने में अत्याधिक उपयोगी है ?

(a) कैल्शियम (b) सल्फर (c) जस्ता (d) लोहा उत्तर

प्रश्न 133. फसल चक्र के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/है ?

(1) गहरी जड़ों वाली फसलों के बाद उसी तरह की फसलें उगानी चाहिए |

(2) फलीदार फसल के बाद बिना फली वाली फसल लेनी चाहिए | नीचे दी गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 ना ही 2

प्रश्न 134. भारत शहरी वेधशाला निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

(a) देहरादून (b) नई दिल्ली (c) चंडीगढ़ (d) वाराणसी

प्रश्न 135. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन सा शहर ‘मिलियन शहर’ नही है ?

(a) आगरा (b) प्रयागराज (c) मेरठ (d) मुरादाबाद

प्रश्न 136. उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए अगस्त 2021 में किस सरकारी उद्यम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ?

(a) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड

(b) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

(c) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड

(d) मिश्र धातु निगम लिमिटेड

प्रश्न 137. भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा स्रोत है –

(a) सेवा क्षेत्र (b) कृषि क्षेत्र (c) औद्योगिक क्षेत्र (d) व्यापार क्षेत्र

प्रश्न 138. निम्नलिखित में कौन सा सम्बन्ध सही नही है ?

(a) 1 बाइट = 8 बिट्स (b) 1 किलोमीटर = 1024 बाइट्स (c) 1 गीगाबाइट = 1024 किलोबाइट्स (d) 1 टेराबाइट = 1024 गीगाबाइट्स

प्रश्न 139. निम्नलिखित समूह में से कौन शेष तीन से भिन्न है ?

(a) दिशा (b) कंपास (c) सुई (d) चुम्बक

प्रश्न 140. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये –

सूची-1 (युद्ध)सूची-2 (वर्ष)
A. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध1. 1803-05 ई.
B. द्वितीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध2. 1780-84 ई.
C. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध 3. 1878-80 ई.
D. द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध4. 1750-54 ई.
ABCD
(a)2413
(b)3241
(c)1324
(d)4231

इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें – MODEL PAPERS | UPSSSC SPECIAL | PGT/TGT SPECIAL | UGC NET SPECIAL | RO/ARO SPECIAL | UPSC SPECIAL | UPTET/CTET SPECIAL | UPHESC SPECIAL | PREVIOUS SOLVED PAPERS | PREVIOUS PAPERS | SYLLABUS | ALL ABOUT INDIA | MCQ | JOB ALERT

UPSC RO/ARO Study Material & Notes in HindiCLICK HERE
UP RO/ARO General Hindi Practice SetCLICK HERE
UPPSC RO/ARO Ancient History Practice SetCLICK HERE
UP RO/ARO Medieval History Practice SetCLICK HERE

UPPSC RO ARO Prelims 2021 General Studies Solved Paper ANSWERS

उत्तर 91. (a) सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ

उत्तर 92. (c) कुशीनगर

उत्तर 93. (d) राष्ट्रीय पोषण अभियान

उत्तर 94. (d) द इंडिया स्टोरी

उत्तर 95. (c) केवल (2) और (4)

उत्तर 96. (b) कहवा-मंगोलिया

उत्तर 97. (c) मैंग्रोव, घास का मैदान, झील और सागर

उत्तर 98. (b) (2) (4) (1) (3)

उत्तर 99. (c) नासिरूद्दीन खुसरों शाह

उत्तर 100. (d) A-1 B-2 C-3 D-4

उत्तर 101. (b)

उत्तर 102. (a) नागालैण्ड

उत्तर 103. (d) सौर ऊर्जा

उत्तर 104. (c) 11

उत्तर 105. (c)

उत्तर 106. (d) अप्रगामी एवं अनुप्रस्थ

उत्तर 107. (a) अहमदाबाद

उत्तर 108. (a) कच्चे तेल की कीमतें

उत्तर 109. (b) 2005 में

उत्तर 110. (a) 3, 2, 1 और 4

उत्तर 111. (d) 6

उत्तर 112. (a) समुद्री डकैतों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय समूह

उत्तर 113. (b) 4, 2, 3 और 1

उत्तर 114. (d) सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक

उत्तर 115. (c) A-3, B-4, C-1, D-2

उत्तर 116. (b) 3, 4, 2 और 1

उत्तर 117. (a) नागालैण्ड

उत्तर 118. (b) गोसामर रेशम

उत्तर 119. (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर 120. (c) इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन

उत्तर 121. (c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है |

उत्तर 122. (b) 3, 2, 4 और 1

उत्तर 123. (c) नॉर्वे

उत्तर 124. (c) निजामाबाद

उत्तर 125. (b) 23.7%

उत्तर 126. (b) मनुष्य की आँख लाल रंग के लिए सबसे अधिक सुग्राही होती है |

उत्तर 127. (c) 08

उत्तर 128. (c) केवल 2, 3 और 4

उत्तर 129. (a) पंजाब

उत्तर 130. (a) लिवर में ग्लूकोस स्तर कम हो जाता है

उत्तर 131. (c) आल्हा

उत्तर 132. (b) सल्फर

उत्तर 133. (b) केवल 2

उत्तर 134. (b) नई दिल्ली

उत्तर 135. (d) मुरादाबाद

उत्तर 136. (b) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

उत्तर 137. (a) सेवा क्षेत्र

उत्तर 138. (c)

उत्तर 139. (a) दिशा

उत्तर 140. (a) A-2, B-4, C-1, D-3

ये भी देखें – दर्शनशास्त्र के सभी लेख | इतिहास के सभी लेख | शिक्षाशास्त्र के सभी लेख | अर्थशास्त्र के सभी लेख | समाजशास्त्र के सभी लेख | राजव्यवस्था के सभी लेख | भूगोल के सभी लेख | विज्ञान के सभी लेख | विद्यादूत होम पेज