UPPSC RO ARO General Hindi Practice Set PDF Download

UPPSC RO ARO General Hindi Practice Set PDF Download

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड लोक सेवा और अन्य विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के सामान्य हिंदी प्रश्नपत्र (General Hindi) के लिए RO/ARO CATEGORY के अंतर्गत यह लेख “UPPSC RO ARO General Hindi Practice Set PDF Download” या “UPPSC RO ARO General Hindi Model Paper PDF Download” आज विद्यादूत (vidyadoot) में प्रस्तुत किया जा रहा है |

विद्यादूत के इस लेख में ‘General Hindi Notes for UPPSC RO ARO’ और ‘RO ARO Hindi Notes PDF Download’ के अतिरिक्त ‘UPPSC RO ARO Model Paper PDF Download in Hindi’ टॉपिक्स पर भी प्रचुर अध्ययन सामग्री प्रस्तुत की गयी है |

UPPSC Review Officer Assistant Review Officer Prelims Examination में प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन (General Studies) और दूसरा प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी (General Hindi) का होगा |

उ.प्र. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (UPPSC RO/ARO Exam) के सामान्य हिंदी (अनिवार्य) प्रश्नपत्र में 60 प्रश्न आयेंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा | सामान्य हिंदी प्रश्नपत्र की अवधि 1 घंटे की होगी |

इस प्रकार उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (Uttar Pradesh Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari) में सामान्य हिंदी (General Hindi) का प्रश्नपत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है |

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी | इसलिए सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सावधानीपूर्वक दें |

यह लेख Allahabad High Court Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Examination के लिए भी समान रूप से उपयोगी है |

विद्यादूत की इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें –

UPSSSC SPECIALUP RO/ARO SPECIAL
UPSC SPECIALUPTET/CTET SPECIAL
UP PGT/TGT SPECIALUGC NET SPECIAL
UPHESC SPECIALMCQ
PREVIOUS SOLVED PAPERSSYLLABUS

इस लेख के पूर्व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा अध्ययन सामग्री (UPPSC RO ARO Prelims Study Material & Notes) पर महत्वपूर्ण लेख प्रस्तुत किये जा चुके है, जिन्हें आप नीचे देख सकते है –

  1. UPPSC RO ARO Study Material Notes in Hindi PDF Download
  2. RO ARO Special Category
  3. UPPSC RO/ARO Ancient History Practice Set
  4. UPSSSC PET General Hindi Practice set

UPPSC RO ARO General Hindi Syllabus & Exam Pattern

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी हिंदी प्रैक्टिस सेट या मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड या “UPPSC RO ARO General Hindi Model Paper PDF Download” के पहले आपको यूपी आरओ/एआरओ सामान्य हिन्दी पाठ्यक्रम (UP RO/ARO General Hindi Syllabus) और एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) की पूरी जानकारी होना आवश्यक है |

यूपी आरओ/एआरओ का एग्जाम पैटर्न (UP RO/ARO Exam Pattern) निम्न प्रकार है –

प्रश्नपत्रशीर्षकप्रश्नों की संख्याकुल अंकप्रश्नों का प्रकारसमयावधि
1सामान्य अध्ययन140140वस्तुनिष्ठ2 घंटा
2सामान्य हिंदी6060वस्तुनिष्ठ1 घंटा

नीचे यूपी आरओ/एआरओ सामान्य हिन्दी पाठ्यक्रम (UP ARO/ARO General Hindi Syllabus) की पूरी जानकारी दी गयी है |

1विलोम10 प्रश्न
2वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि10 प्रश्न
3अनेक शब्दों के एक शब्द10 प्रश्न
4तत्सम एवं तद्भव शब्द10 प्रश्न
5विशेष्य और विशेषण10 प्रश्न
6पर्यायवाची शब्द10 प्रश्न

इस प्रकार यूपी आरओ/एआरओ सामान्य हिन्दी प्रश्नपत्र में कुल 60 प्रश्न 6 टॉपिक्स से आयेंगे और प्रत्येक टॉपिक से 10 प्रश्न आयेंगें |

UPPSC RO ARO General Hindi Practice Set PDF Download

यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा के सामान्य हिंदी से सम्बन्धित इस लेख “UPPSC RO ARO Hindi Practice Set PDF Download” में vidyadoot’s experts ने UPPSC RO ARO General Hindi Syllabus को पूरा कवर किया है | यह समीक्षा अधिकारी सामान्य हिंदी प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी है |

जल्द ही आपको ‘UPPSC RO ARO General Hindi Previous Year Papers Prelims PDF Download’ और ‘UPPSC RO ARO General Hindi Mock Test’ टॉपिक्स पर महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री विद्यादूत में प्राप्त हो जाएगी |

UPPSC RO ARO General Hindi Model Paper PDF Download

नीचे यूपी आरओ/एआरओ (UPPSC RO ARO) के सामान्य हिन्दी (General Hindi) का प्रैक्टिस सेट (Practice Set) या मॉडल पेपर “UPPSC RO ARO General Hindi Model Paper PDF Download” नीचे दिया गया है | अभ्यर्थी इस प्रैक्टिस सेट या मॉडल पेपर को ध्यानपूर्वक हल करें और यह ध्यान रखे कि प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी |

विलोम

प्रश्न 01. ‘उन्मूलन’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) विश्लेषण (b) अवमूल्यन (c) रोपण (d) संश्लेषण

उत्तर : सभी उत्तर एक साथ नीचे अंत में दिए गये है |

प्रश्न 02. ‘सृष्टि’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) प्रलय (b) विसृष्टि (c) व्यष्टि (d) समष्टि

उत्तर : सभी उत्तर एक साथ नीचे अंत में दिए गये है |

प्रश्न 03. ‘अनभिज्ञ’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) प्रज्ञ (b) अज्ञ (c) अभिज्ञ (d) अविज्ञ

प्रश्न 04. ‘पुष्ट’ शब्द का विलोम क्या है ?

(a) क्षीण (b) प्रकृति (c) दुष्ट (d) पुरस्कार

प्रश्न 05. ‘मूक’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) कटुभाषी (b) मृदुभाषी (c) अल्पभाषी (d) वाचाल

प्रश्न 06. ‘अनुरूप’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) प्रतिरूप (b) विरूप (c) अपरूप (d) व्यतिरूप

प्रश्न 07. ‘स्वजाति’ का विलोम शब्द होता है ?

(a) सुजाति (b) विजाति (c) अजाति (d) कुजाति

प्रश्न 08. ‘श्रीगणेश’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) अथ (b) इतिश्री (c) इति (d) एत्यालम

प्रश्न 09. ‘ऋजु’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) (b) (c) वक्र (d)

प्रश्न 10. ‘स्थावर’ का विलोम शब्द क्या है ?

(a) चेतन (b) सचल (c) चंचल (d) जंगम

वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि

प्रश्न 11. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें |

(a) तदोपरान्त (b) पूज्यनीय (c) कवियित्री (d) अन्त्याक्षरी

प्रश्न 12. किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?

(a) अत्यधिक (b) आधीन (c) व्यवहारिक (d) मिष्ठान्न

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध वाक्य है –

(a) मैं सारी रात भर जागता रहा

(b) मैं पूरी रात में जागता रहा

(c) मैं सारी रात जागता रहा

(d) मैं पूरी रात भर जागता रहा

प्रश्न 14. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –

(a) परीक्षा (b) परिच्छा (c) परीच्छा (d) परिक्षा

प्रश्न 15. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है |

(b) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है |

(c) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है |

(d) यह आपकी अनधिकार चेष्टा है |

प्रश्न 16. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

(a) धोबिनी (b) धोबनी (c) धोबिन (d) धोबीन

प्रश्न 17. निम्नलिखित में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

(a) मनोरथ (b) वत्सल (c) उल्लंघन (d) उज्वल

प्रश्न 18. निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से एक शब्द अशुद्ध है ?

(a) अधीन (b) अन्तर्धान (c) अनुगृहीत (d) आध्यात्म

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन अशुद्ध वर्तनी का शब्द है ?

(a) सन्यासी (b) महत्व (c) पैतृक (d) वाल्मीकि

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना है |

(b) यह आँखों से देखी घटना है |

(c) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है |

(d) यह आँखों देखी घटना है |

अनेक शब्दों के एक शब्द

प्रश्न 21. “जानने की इच्छा रखने वाला” के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) जिज्ञासा (b) जिजीविषा (c) जिज्ञासु (d) ज्ञातज्ञ

प्रश्न 22. ‘जिसकी कोई कीमत न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) बहुमूल्य (b) कीमती (c) अमूल्य (d) बेशकीमती

प्रश्न 23. ‘जिसका इलाज न हो सके’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) साधनहीन (b) असाध्य (c) श्रमसाध्य (d) दु:साध्य

प्रश्न 24. ‘जिसके सिर पर चंद्र हो’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) चन्द्रशेखर (b) चक्रधर (c) चन्द्रशिखर (d) चन्द्रग्रहण

प्रश्न 25. ‘झगड़ा लगाने वाला मनुष्य’ को एक शब्द में क्या कहते है ?

(a) विभीषण (b) (c) नारद (d) जयचन्द्र

प्रश्न 26. ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) असूर्यपश्या (b) असूर्यस्पर्शा (c) असूर्यदर्शना (d) असूर्यदृष्टा

प्रश्न 27. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) युद्धस्थायी (b) युद्ध-थिरक (c) युद्ध-स्थविर (d) युधिष्ठिर

प्रश्न 28. ‘जिसके पास कुछ न हो’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) महादीन (b) अकिंचन (c) अभावग्रस्त (d) दीनहीन

प्रश्न 29. ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ के लिए एक शब्द क्या है ?

(a) तपस्वी (b) मुमुक्षु (c) मुक्तिकामी (d) योगी

प्रश्न 30. ‘महल के भीतरी भाग’ को एक शब्द में क्या कहते है ?

(a) रनिवास (b) भीतरी तल (c) गर्भगृह (d) अन्तःपुर |

तत्सम एवं तद्भव शब्द

प्रश्न 31. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव नही है ?

(a) हाथ (b) अंधेरा (c) तस्कर (d) पत्ता

प्रश्न 32. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप कौन सा है ?

(a) कपट (b) कपड़ा (c) कपूर (d) कारपेट

प्रश्न 33. ‘नारियल’ शब्द का तत्सम रूप क्या है ?

(a) नारिकेला (b) नारीकेल (c) नारिकेलि (d) नारिकेल

प्रश्न 34. निम्नलिखित में से कौन एक तद्भव शब्द है ?

(a) पिटक (b) पिटारा (c) प्रत्यभिज्ञान (d) परिधान

प्रश्न 35. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा एक शब्द तत्सम नही है ?

(a) कपूर (b) मृत्तिका (c) कपाट (d) विकार

प्रश्न 36. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तत्सम है ?

(a) सुन्नर (b) अच्छर (c) अपजस (d) शुश्रूषा

प्रश्न 37. ‘भभूत’ का तत्सम शब्द क्या है ?

(a) बभूती (b) भवभूति (c) भभूती (d) विभूति

प्रश्न 38. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्द युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है ?

(a) पुराण-पुराना (b) कपाट-कपड़ा (c) गम्भीर-गहरा (d) वचन-बैन

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द तत्सम नही है ?

(a) (b) (c) मोती (d)

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव शब्द है ?

(a) पुष्प (b) शलाका (c) चौदह (d) अग्नि

विशेष्य और विशेषण

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है ?

(a) खेती (b) बनारसी (c) भारतवर्ष (d) बाजार

प्रश्न 42. व्याकरण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण नही है ?

(a) निर्भीक (b) भय (c) भयभीत (d) भीरु

प्रश्न 43. निम्नलिखित में से विशेषण शब्द का चयन करें |

(a) प्रपंच (b) पहुँच (c) पाँचवां (d) सरपंच

प्रश्न 44. विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते है ?

(a) विशेष्य (b) गुणवाचक विशेषण (c) सार्वनामिक विशेषण (d) संख्यावाचक विशेषण

प्रश्न 45. ‘लोभी’ किस विधि से निर्मित विशेषण है ?

(a) संज्ञा-विधि (b) क्रिया-विधि (c) प्रत्यय-विधि (d) सर्वनाम-विधि

प्रश्न 46. निम्नलिखित में से संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है ?

(a) रावण (b) सात (c) खट्टा (d) काला

प्रश्न 47. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विशेषण नही है ?

(a) हरा-पीला (b) छोड़ा-बड़ा (c) दो-तीन (d) राम-लक्षण

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण नही है ?

(a) तुम (b) आगामी (c) काला (d) शान्त

प्रश्न 49. ‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ इस वाक्य में मुख्य विशेष्य है |

(a) राम (b) दशरथ (c) प्राण (d) आकुल

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?

(a) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है |

(b) कविता परिश्रमी युवती है |

(c) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया |

(d) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है |

पर्यायवाची शब्द

प्रश्न 51. निम्नलिखित में से कौन कमल का पर्यायवाची नही है ?

(a) जलद (b) राजीव (c) कुवलय (d) अम्बुज

प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘किरण’ का पर्यायवाची नही है ?

(a) मरीचि (b) रश्मि (c) पुष्कर (d) दीप्ति

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन सा ‘रात्रि’ का पर्यायवाची नही है ?

(a) समीर (b) रजनी (c) निशि (d) विभावरी

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

(a) कालिन्दिनी (b) कालिन्दी (c) भागीरथी (d) यामिनी

प्रश्न 55. निम्नलिखित में कौन सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नही है ?

(a) विभाकर (b) दिनेश (c) प्रभाकर (d) दिनकर

प्रश्न 56. ‘जनार्दन’ किसका पर्यायवाची है ?

(a) विष्णु (b) कृष्ण (c) राम (d) ब्रह्मा

प्रश्न 57. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

(a) शार्दूल (b) हिरन (c) अहि (d) कुरंग

प्रश्न 58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द मछली का पर्यायवाची नही है ?

(a) जलोदरी (b) मीन (c) मत्स्य (d) शफरी

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द हाथ का पर्यायवाची नही है ?

(a) हस्त (b) पाणि (c) कर (d) कटि

प्रश्न 60. निम्नलिखित में शिव का पर्यायवाची शब्द है |

(a) रूद्र (b) रुद्राक्ष (c) हरि (d) शिवालय

Answer : UPPSC RO ARO General Hindi Practice Set & Model Paper

उत्तर 01. (c) रोपण | ‘उन्मूलन’ का विलोम शब्द रोपण होता है |

उत्तर 02. (a) प्रलय | सृष्टि का विलोम प्रलय होता है | व्यष्टि का विलोम शब्द समष्टि होता है |

उत्तर 03. (c) अभिज्ञ | अनभिज्ञ का विलोम अभिज्ञ होता है | अज्ञ का विलोम विज्ञ होता है |

उत्तर 04. (a) क्षीण | पुष्ट शब्द का विलोम क्षीण होता है | प्रकृति का विलोम पुरुष, पुरस्कार का विलोम दण्ड और दुष्ट का विलोम सज्जन होता है |

उत्तर 05. (d) वाचाल | मूक का विलोम शब्द वाचाल होता है जबकि मृदुभाषी का विलोम शब्द कटुभाषी और अल्पभाषी का विलोम शब्द बहुभाषी होता है |

उत्तर 06. (a) प्रतिरूप | अनुरूप का विलोम शब्द प्रतिरूप होता है |

उत्तर 07. (b) विजाति | स्वजाति का विलोम शब्द विजाति होता है |

उत्तर 08. (b) इतिश्री | श्रीगणेश का विलोम शब्द इतिश्री होता है |

उत्तर 09. (c) वक्र | ऋतु का विलोम शब्द वक्र होता है | सीधा का विलोम टेढ़ा और विरल का विलोम सघन होता है |

उत्तर 10. (d) जंगम | स्थावर का विलोम शब्द जंगम होता है जबकि सचल का विलोम शब्द अचल, चंचल का विलोम शब्द शांत और चेतन का विलोम शब्द अचेतन होता है |

उत्तर 11. (d) अन्त्याक्षरी

उत्तर 12. (a) अत्यधिक

उत्तर 13. (c) मैं सारी रात जागता रहा

उत्तर 14. (a) परीक्षा

उत्तर 15. (d) यह आपकी अनधिकार चेष्टा है

उत्तर 16. (c) धोबिन

उत्तर 17. (d) उज्वल | इसका शुद्ध वर्तनी वाला शब्द उज्ज्वल है |

उत्तर 18. (d) आध्यात्म | शुद्ध शब्द अध्यात्म है |

उत्तर 19. (a) सन्यासी | इसकी शुद्ध वर्तनी संन्यासी है |

उत्तर 20. (d) यह आँखों देखी घटना है

उत्तर 21. (c) जिज्ञासु | जानने की इच्छा रखने वाला जिज्ञासु कहलाता है |

उत्तर 22. (c) अमूल्य

उत्तर 23. (b) असाध्य | ‘जिसका इलाज न हो सके’ के लिए एक शब्द असाध्य है |

उत्तर 24. (a) चन्द्रशेखर

उत्तर 25. (c) नारद | ‘झगड़ा लगाने वाला मनुष्य’ को एक शब्द में नारद कहा जाता है |

उत्तर 26. (a) असूर्यपश्या | ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द असूर्यपश्या है |

उत्तर 27. (d) युधिष्ठिर | ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए एक शब्द युधिष्ठिर है |

उत्तर 28. (b) अकिंचन | ‘जिसके पास कुछ न हो’ के लिए एक शब्द अकिंचन है |

उत्तर 29. (b) मुमुक्षु | ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ के लिए एक शब्द मुमुक्षु है |

उत्तर 30. (d) अन्तःपुर | ‘महल के भीतरी भाग’ को एक शब्द में अन्तःपुर कहते है |

उत्तर 31. (c) तस्कर | तस्कर शब्द अरबी भाषा का है |

उत्तर 32. (b) कपड़ा | कर्पट का तद्भव रूप कपड़ा है |

उत्तर 33. (d) नारिकेल | ‘नारियल’ शब्द का तत्सम रूप नारिकेल है |

उत्तर 34. (b) पिटारा | पिटक का तद्भव शब्द पिटारा है |

उत्तर 35. (a) कपूर | कपूर तद्भव शब्द है, इसका तत्सम शब्द ‘कर्पूर’ होता है |

उत्तर 36. (d) शुश्रूषा |

उत्तर 37. (d) विभूति | ‘भभूत’ का तत्सम शब्द विभूति है |

उत्तर 38. (b) कपाट-कपड़ा | कपाट का तद्भव शब्द किवाड़ होता है |

उत्तर 39. (c) मोती | मोती का तत्सम शब्द माणिक्य होता है |

उत्तर 40. (c) चौदह

उत्तर 41. (b) बनारसी | जो शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताते है, वें विशेषण कहलाते है |

उत्तर 42. (b) भय | भय शब्द विशेष्य है | भय शब्द का विशेषण भयानक होगा |

उत्तर 43. (c) पाँचवां

उत्तर 44. (a) विशेष्य | विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे विशेष्य कहते है | वह शब्द जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताता है, उसे विशेषण कहा जाता है |

उत्तर 45. (a) संज्ञा-विधि | लोभी शब्द लोभ शब्द से बना विशेषण है | यह संज्ञा विधि का ज्ञान कराता है |

उत्तर 46. (b) सात

उत्तर 47. (d) राम-लक्षण

उत्तर 48. (a) तुम | तुम शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम है | पुरुषवाचक सर्वनाम वे होते है जो किसी पुरुष या स्त्री के लिए प्रयुक्त होते है | उदाहरण – मैं, तू, हम, तुम, आप, वे, ये, वह, यह |

उत्तर 49. (c) प्राण | विशेषण जिसकी विशेषता बताता है, उसे विशेष्य कहा जाता है |

उत्तर 50. (d) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है | इसका शुद्ध वाक्य होगा – ‘यही महिलाओं का सरकारी अस्पताल है

उत्तर 51. (a) जलद | जलद शब्द बादल का पर्यायवाची है |

उत्तर 52. (c) पुष्कर | पुष्कर शब्द तालाब का पर्यायवाची है |

उत्तर 53. (a) समीर | समीर शब्द वायु (हवा) का पर्यायवाची है |

उत्तर 54. (b) कालिन्दी | ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द कालिन्दी है | भागीरथी का पर्यायवाची शब्द गंगा है, यामिनी रात्रि का पर्यायवाची है |

उत्तर 55. (a) विभाकर

उत्तर 56. (a) विष्णु | जनार्दन के पर्यायवाची शब्द है – विष्णु, हरि, लक्ष्मीकान्त आदि |

उत्तर 57. (a) शार्दूल

उत्तर 58. (a) जलोदरी | मछली का पर्यायवाची शब्द मीन, शफरी, मत्स्य है |

उत्तर 59. (d) कटि | हाथ का पर्यायवाची शब्द हस्त, पाणि, कर है |

उत्तर 60. (a) रूद्र | शिव का पर्यायवाची शब्द रूद्र, शंकर, कैलाशपति, शम्भु, महादेव, त्रिपुरारि आदि है |

नोट : विद्यादूत (वेबसाइट) के सभी लेखों का सर्वाधिकार पूर्णतया सुरक्षित है | किसी भी रूप में कॉपीराइट के उल्लंघन का प्रयास न करें |

विद्यादूत की इन केटेगरी को भी देखें –

इतिहासशिक्षाशास्त्र
दर्शनशास्त्रभूगोल
अर्थशास्त्रसमाजशास्त्र
संविधानसाइंस