Kushan Vansh MCQ in Hindi

Kushan Vansh MCQ in Hindi

Kushan Vansh MCQ in Hindi : विद्यादूत की इतिहास केटेगरी में आज हम कुषाण वंश से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Objective Questions on Kushanas Dynasty) पर चर्चा करेंगे | प्रस्तुत लेख में कुषाण वंश के सभी राजाओं, शासन व्यवस्था, इतिहास के स्रोत, कला साहित्य आदि पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Objective Questions with Answers for Kushanas Dynasty) दिए गये है जो यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | कुषाण मध्य एशिया में निवास करने वाली यू-ची (Yueh-chi) जाति की एक शाखा थें |

MCQ on Kushan Dynasty कुषाण वंश के आरम्भिक इतिहास के ज्ञान के लिए हम मुख्य रूप से चीनी विद्वानों द्वारा दिए गये स्रोतों पर निर्भर है | चीनी ग्रन्थों में ‘पान-कु’ द्वारा लिखित ‘सिएन-हान-शू’ और ‘फान-ए’ द्वारा लिखित ‘हाऊ-हान-शू’ प्रमुख रूप से उपयोगी है | पान-कु के ग्रन्थ से हमें यू-ची जाति के हूण, शक और पार्थियन शासकों का इतिहास के साथ संघर्ष की जानकारी प्राप्त होती है |

kushanas MCQ Quiz in Hindi मौर्योत्तर भारत में प्रवेश करने वाली विदेशी जातियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कुषाण ही थें | कुषाण वंश के राजाओं ने भारत के एक विशाल भाग पर लम्बे समय तक शासन किया | कुषाण शासन ने भारत के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को विशेष रूप से प्रभावित किया |

Kushanas MCQ Objective Questions कनिष्क और उसके उत्तराधिकारियों का इतिहास मुख्यतः हमें बौद्ध ग्रन्थों, संस्कृत ग्रन्थों के चीनी अनुवाद और चीनी यात्रियों (फाह्यान और हयूनसांग) के विवरों से प्राप्त होती है |

Kushan Vansh MCQ in hindi

प्रश्न 1. निम्नलिखित किस कुषाण शासक के सिक्कों पर शिव, नंदी और त्रिशूल की आकृति प्राप्त होती है ?

(a) कुजुल कडफिसेस (b) विम कडफिसेस (c) कनिष्क (d) इनमे से कोई नही

उत्तर. (b) विम कडफिसेस | विम कडफिसस के सिक्कों पर शिव, नंदी और त्रिशूल की आकृतियाँ प्राप्त होती है |

प्रश्न 2. किस कुषाण शासक के सिक्कों पर ‘धर्मथिदस’ और ‘धर्मथित’ उत्कीर्ण है ?

(a) कुजुल कडफिसेस (b) विम कडफिसेस (c) कनिष्क (d) इनमे से कोई नही

उत्तर. (a) कुजुल कडफिसेस | कुषाण राजा कुजुल कडफिसेस के तांबे के सिक्कों पर ‘धर्मथिदस’ और ‘धर्मथित’ (धर्म में स्थित) उत्कीर्ण है | इस आधार पर कुछ विद्वानों का मानना है कि कुजुल कडफिसेस ने बौद्ध धर्म अपना लिया था |

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किस कुषाण राजा ने महेश्वर की उपाधि धारण की थी ?

(a) कनिष्क (b) कडफिसेस द्वितीय (c) कुजुल कडफिसेस (d) इनमे से कोई नही

उत्तर. (b) कडफिसेस द्वितीय | (b) विम कडफिसेस, जिसे कडफिसेस द्वितीय भी कहा जाता है, ने महेश्वर की उपाधि धारण की उपाधि धारण की थी | इसके विशुद्ध सोने के सिक्के इसके साम्राज्य की समृद्धि और सम्पन्नता की सूचना देते है |

प्रश्न 4. कल्हण की राजतरंगिणी के अनुसार कनिष्क ने कहाँ पर कनिष्कपुर नगर बसाया था |

(a) पाटलिपुत्र (b) वाराणसी (c) कश्मीर (d) मालवा

उत्तर (c) कश्मीर | कल्हण की राजतरंगिणी के अनुसार कुषाण राजा कनिष्क ने कश्मीर में कनिष्कपुर नगर बसाया था |

प्रश्न 5. कनिष्क के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(a) कन्नौज (b) तक्षशिला (c) पाटलिपुत्र (d) पुरुषपुर

उत्तर (d) पुरुषपुर | कुषाणों के सबसे महान शासक कनिष्क की राजधानी पुरुषपुर (पेशावर) थी |

प्रश्न 6. कनिष्क की मृत्यु के बाद कौन उसके साम्राज्य का राजा बना था ?

(a) वासिष्क (b) हुविष्क (c) वासुदेव (d) कनिष्क द्वितीय

उत्तर. (a) वासिष्क | कुषाण शासक कनिष्क की मृत्यु के पश्चात् उसका बड़ा पुत्र वासिष्क उसके साम्राज्य का राजा बना था |

ये भी देखें – दर्शनशास्त्र के सभी लेख | इतिहास के सभी लेख | शिक्षाशास्त्र के सभी लेख | अर्थशास्त्र के सभी लेख | समाजशास्त्र के सभी लेख | संविधान के सभी लेख | भूगोल के सभी लेख

Objective Questions with Answers for Kushanas Dynasty

प्रश्न 7.कुषाण शासक हुविष्क ने कहाँ पर हुष्कपुर नामक नगर बसाया था ?

(a) पेशावर (b) कन्नौज (c) कश्मीर (d) मथुरा

उत्तर. (c) कश्मीर | कुषाण राजा वासिष्क के बाद हुविष्क शासक बना | हुविष्क ने कश्मीर में हुष्कपुर नामक नगर बसाया था |

प्रश्न 8. किस कुषाण शासक के समय कुषाण सत्ता का प्रमुख केंद्र पेशावर से हटकर मथुरा हो गया था ?

(a) वासुदेव (b) हुविष्क (c) वासुदेव द्वितीय (d) कनिष्क द्वितीय

उत्तर (b) हुविष्क | कुषाण शासक हुविष्क के समय कुषाण सत्ता का प्रमुख केंद्र पेशावर से हटकर मथुरा हो गया था |

प्रश्न 9. किस कुषाण राजा के समय बौद्ध धर्म दो भागों में विभाजित हो गया था ?

(a) कनिष्क (b) कनिष्क द्वितीय (c) कनिष्क तृतीय (d) वासुदेव द्वितीय

उत्तर. (a) कनिष्क | कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध धर्म स्पष्तः दो भागो, हीनयान और महायान, में विभाजित हो गया था |

प्रश्न 10. अश्वघोष किस कुषाण राजा के राजकवि थें ?

(a) वासुदेव प्रथम (b) कनिष्क तृतीय (c) कनिष्क (d) हुविष्क

उत्तर. (c) कनिष्क | महान दार्शनिक, संगीतज्ञ, कथाकार, नाटककार, कवि अश्वघोष कनिष्क का राजकवि था |

Objective Questions with Answers for Kushanas dynasty

प्रश्न 11. अश्वघोष द्वारा रचित बुद्धचरित, सौंदारनन्द और शारिपुत्रप्रकरण में कौन सा एक नाटक ग्रन्थ है ?

(a) बुद्धचरित (b) सौंदारनन्द (c) शारिपुत्रप्रकरण (d) तीनों ग्रंथ

उत्तर. (c) शारिपुत्रप्रकरण | अश्वघोष द्वारा रचित बुद्धचरित और सौंदारनन्द महाकाव्य है और शारिपुत्रप्रकरण नाटक ग्रन्थ है | अश्वघोष ने बुद्धचरित में गौतम बुद्ध के जीवन का सरल व सरस वर्णन किया है | सौंदारनन्द में गौतम बुद्ध के सौतेले भाई सुंदर नंद के संन्यास ग्रहण का वर्णन है जबकि शारिपुत्रप्रकरण में गौतम बुद्ध के शिष्य शारिपुत्र के बौद्ध धर्म में दीक्षित होने का नाटकीय विवरण प्रस्तुत किया है |

प्रश्न 12. प्रज्ञापारमितासूत्र नामक ग्रंथ का रचियता कौन है ?

(a) अश्वघोष (b) कनिष्क (c) वसुमित्र (d) नागार्जुन

उत्तर. (d) नागार्जुन | कनिष्क के राजसभा में माध्यमिक दर्शन के विख्यात आचार्य नागार्जुन निवास करते थें | नागार्जुन ने प्रज्ञापारमितासूत्र नामक ग्रंथ की रचना की थी | प्रज्ञापारमितासूत्र में शून्यवाद (सापेक्ष्यवाद) का प्रतिपादन है |

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क का राजवैद्य था ?

(a) पार्श्व (b) चरक (c) मातृचेट (d) संघरक्ष

उत्तर. (b) चरक | कुषाण राजा कनिष्क के दरबार में आयुर्वेद के प्रसिद्ध विद्वान चरक निवास करते है | औषधिशास्त्र की प्राचीनतम रचना चरक संहिता के रचियता चरक कनिष्क के राजवैद्य थें |

प्रश्न 14. कनिष्क ने शक संवत् का प्रवर्तन किया था | शक संवत् का आरम्भ कब से माना जाता है ?

(a) 58 ई.पू (b) 58 ई. (c) 78 ई.पू. (d) 78 ई.

उत्तर. (d) 78 ई. | कनिष्क ने 78 ई. में शक संवत् चलाया था | कनिष्क का राज्यारोहण 78 ईस्वी और मृत्यु 101 ईस्वी में हुई थी |

प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन कुषाण राजा नही है ?

(a) वासुदेव (b) सिमुक (c) हुविष्क (d) वासिष्क

उत्तर (b) सिमुक | सिमुक सातवाहन राजा था | सिमुक सातवाहनों की शक्ति को स्थापित करने वाला प्रथम राजा था |

इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें – MODEL PAPERS | UPSSSC SPECIAL | PGT/TGT SPECIAL | UGC NET SPECIAL | RO/ARO SPECIAL | UPSC SPECIAL | UPTET/CTET SPECIAL | UPHESC SPECIAL | PREVIOUS SOLVED PAPERS | PREVIOUS PAPERS | SYLLABUS | ALL ABOUT INDIA | MCQ