UPHESC Assistant Professor 2016 General Knowledge Questions with Answers PDF

UPHESC Assistant Professor 2016 General Knowledge Questions with Answers

असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा से सम्बन्धित आज हम UPHESC Assistant Professor 2016 General Knowledge Questions with Answers PDF लेख प्रस्तुत कर रहे है | यह लेख UPHESC Assistant Professor Exam 2021 General Studies/General Knowledge Model Paper 2021 PDF के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है | इस लेख में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 (UPHESC Advt. No 47) में विज्ञापित सहायक आचार्य (Sahayak Aacharya) अर्थात् असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) परीक्षा (Exam) 2016 के प्रश्नपत्र को हल सहित प्रस्तुत किया गया है | विद्यादूत की UPHESC Category और Previous Solved Papers में आप इस विषय से सम्बन्धित अन्य लेख देख सकते है |

UPHESC Assistant Professor 2016 Exam General Knowledge (G.K.) Questions Answers PDF के पहले हम यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर के एग्जाम पैटर्न (UPHESC Assistant Professor Exam Pattern) की जानकारी प्राप्त करेंगें |

Uttar Pradesh Assistant Professor Exam में अभ्यर्थियों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार किया जायेगा | वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जबकि साक्षात्कार 30 अंको का होगा | लिखित परीक्षा में मेरिट के अनुसार क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा | 200 अंको की लिखित परीक्षा में 60 अंक सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) और 140 अंक वैकल्पिक विषय के लिए निर्धारित है |

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न आयेंगें, जिसमे 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) और 70 प्रश्न सम्बन्धित वैकल्पिक विषय के होंगें | प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है |

यूपी असिस्टेंट से सम्बन्धित अन्य लेख आप नीचे देख सकते है –

UPHESC Assistant Professor 2016 General Knowledge Questions with Answers

प्रश्न 01. निम्नलिखित में से किसे भारतीय डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक का जनक कहा जाता है ?

(a) यशपाल (b) यू. आर. राव (c) लालजी सिंह (d) आर. पी. रस्तोगी

उत्तर. सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ नीचे दिए गये है |

प्रश्न 02. ‘भारतीय शिक्षा आयोग’ (1964-66) को सामान्यतया जाना जाता है ?

(a) राधाकृष्णन आयोग (b) कोठारी आयोग (c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (d) मण्डल आयोग

प्रश्न 03. शोध के दौरान ऐसी परिकल्पना का चयन बेहतर है जो …….|

(a) अंतरिम हो (b) निश्चित हो (c) जांची हुई हो (d) सर्वमान्य हो

प्रश्न 04. किस देश ने हाल ही में मानव रोबोट ‘सोफिया’ को नागरिकता प्रदान की है ?

(a) चीन (b) सउदी अरब (c) ईरान (d) इराक

प्रश्न 05. निम्नलिखित में से कौन शिक्षण का स्तर नही है ?

(a) स्मृति स्तर (b) विमर्शी स्तर (c) विभेदीकरण स्तर (d) अवबोध स्तर

प्रश्न 06. सूर्य से सातवां ग्रह कौन सा है ?

(a) यूरेनस (b) मंगल (c) शनि (d) बृहस्पति

प्रश्न 07. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में किसमे महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है ?

(a) श्रावस्ती (b) कानपुर (c) बलरामपुर (d) गाजियाबाद

प्रश्न 08. निम्नलिखित विद्वानों में किसने वैज्ञानिक शोध में चिंतनफलक (पैराडाइम) शब्द का प्रयोग किया ?

(a) ऑगस्ट काम्टे (b) टी. एस. कून (c) डी. एल. मार्गन (d) ई. एच. कार

प्रश्न 09. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किस वर्ष में की गयी ?

(a) 1954 (b) 1956 (c) 1958 (d) 1960

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किसे मानव विकास सूचकांक की संकल्पना को प्रारम्भ करने का श्रेय प्राप्त है ?

(a) ए. सी. पीगू (b) जॉन कीन्स (c) अमर्त्य सेन (d) महबूब-उल हक

प्रश्न 11. सम्पत्ति का अधिकार है ….

(a) व्यक्तिगत अधिकार (b) संवैधानिक अधिकार (c) सामाजिक अधिकार (d) क़ानूनी अधिकार

प्रश्न 12. निम्नलिखित राज्यों में कौन पवन-ऊर्जा के उत्पादन में देश में अधिकतम योगदान करता है |

(a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) तमिलनाडु

प्रश्न 13. ब्रिटानी शासकों द्वारा किस रियासत को ‘विलय सिद्धांत’ के तहत लिया गया था ?

(a) झाँसी (b) ग्वालियर (c) उदयपुर (d) अहमदाबाद

प्रश्न 14. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) संसद सदस्य (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) विधि मंत्री

प्रश्न 15. संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभाग के आकलन के अनुसार मई 2018 में भारत की जनसंख्या कितनी थी ?

(a) 136.6 करोड़ (b) 135.4 करोड़ (c) 137.5 करोड़ (d) 134.2 करोड़

प्रश्न 16. निम्नलिखित राज्यों में किसमें वनों के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल पाया जाता है ?

(a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) ओडिशा (d) झारखंड

प्रश्न 17. निम्नलिखित नगरों में कौन गंगा के दाहिने तट पर स्थित नही है ?

(a) पटना (b) वाराणसी (c) हरिद्वार (d) कानपुर

प्रश्न 18. गदर पार्टी के संस्थापक का नाम बताइए |

(a) लाला हरदयाल (b) मादम कामा (c) सुभाष चन्द्र बोस (d) मदनलाल धींगरा

प्रश्न 19. लोकसभा में राज्यों से निर्वाचित सदस्यों की संख्या है –

(a) 520 (b) 528 (c) 525 (d) 530

प्रश्न 20. मई 2018 में कर्नाटक में कितनी विधानसभा सीटों का चुनाव हुआ था ?

(a) 221 (b) 222 (c) 223 (d) 224

प्रश्न 21. पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी की विशेषज्ञ पैनल (W.G.E.E.P) का अगुवा कौन है ?

(a) आर. के. पचौरी (b) माधव गाडगिल (c) वन्दना शिवा (d) प्रदीप कृष्ण

प्रश्न 22. निम्नलिखित राज्यों में कौन भारत में लौह अयस्क का बृहतम उत्पादक है ?

(a) ओडिशा (b) बिहार (c) झारखंड (d) छत्तीसगढ़

प्रश्न 23. सिन्धु की निम्नलिखित सहायक नदियों में कौन पाकिस्तान से होकर नही बहती है ?

(a) रावी (b) सतलज (c) ब्यास (d) चेनाब

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से किसे ‘टाइम पर्सन ऑफ़ दी ईयर 2017’ घोषित किया गया है ?

(a) डोनाल्ड ट्रम्प (b) अंजेला मर्केल (c) दी इबोला फाइटर्स (d) दी साइलेंस ब्रेकर्स

प्रश्न 25. निम्नलिखित विद्रोहों में कौन सिदो और कान्हो से सम्बन्धित था ?

(a) कोल विद्रोह (b) संथाल विद्रोह (c) खासी विद्रोह (d) भील विद्रोह

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित है ?

(a) अनुच्छेद 70 (b) अनुच्छेद 67 (c) अनुच्छेद 66 (d) अनुच्छेद 64

प्रश्न 27. निम्नलिखित देशों में किसमे फीफा विश्व कप 2018 आयोजित किया गया था ?

(a) ब्राजील (b) रूस (c) जर्मनी (d) आस्ट्रेलिया

प्रश्न 28. भारत की संसद में शामिल है ?

(a) भारत के राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 29. ‘वेदों की ओर वापस लौटो’ नारा किसने दिया था ?

(a) स्वामी विवेकानंद (b) राजा राममोहन राय (c) बाल गंगाधर तिलक (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

प्रश्न 30. नीति आयोग द्वारा 28 मार्च 2018 को जारी ‘अभिलाषी’ जनपदों की सूची में कौन जनपद सर्वाधिक पिछड़ा हुआ है ?

(a) मेवात (हरियाणा) (b) श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) (c) सुकमा (छतीसगढ़) (d) नमसाल (अरुणाचल प्रदेश)

UPHESC Assistant Professor 2016 General Knowledge Answers

उत्तर 01. (c) लालजी सिंह | डॉ. लालजी सिंह को भारतीय डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक का जनक कहा जाता है |

उत्तर 02. (b) कोठारी आयोग | भारतीय शिक्षा आयोग’ (1964-66) को सामान्यतया कोठारी आयोग के नाम से जाना जाता है | कोठारी आयोग के अध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह कोठारी थें |

उत्तर 03. (a) अंतरिम हो |

उत्तर 04. (b) सउदी अरब | सउदी अरब ने वर्ष 2017 को मानव रोबोट ‘सोफिया’ को नागरिकता प्रदान की थी | सउदी अरब विश्व का पहला देश है जिसने एक रोबोट को नागरिकता प्रदान की है |

उत्तर 05. (c) विभेदीकरण स्तर | विभेदीकरण स्तर शिक्षण का स्तर नही है | शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया प्रायः तीन विभिन्न स्तरों पर सम्पन्न होती है | ये तीन शिक्षण के स्तर है – 1. स्मृति स्तर (memory level) 2. अवबोध स्तर या ग्रहण शक्ति स्तर (understanding level) और 3. चिन्तन स्तर या विमर्शी स्तर (reflective level) | शिक्षण के स्मृति स्तर के प्रमुख प्रस्तावक हर्बर्ट है | शिक्षण के अवबोध स्तर (ग्रहण शक्ति स्तर) के प्रमुख प्रस्तावक मॉरिसन है | जबकि शिक्षण के चिन्तन स्तर (विमर्शी स्तर) के प्रमुख प्रस्तावक हंट है |

उत्तर 06. (a) यूरेनस | सूर्य से बढ़ती दूरी के क्रम में ग्रह इस प्रकार है – बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेपच्यून |

उत्तर 07. (b) कानपुर | 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है |

उत्तर 08. (b) टी. एस. कून | अमेरिकी विद्वान थॉमस एस कून ने अपनी पुस्तक The Structure of Science Revolutions में विज्ञानों के विकास का सिद्धांत चिन्तन फलक (Paradigms) प्रस्तुत किया है |

उत्तर 09. (b) 1956 | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की स्थापना वर्ष 1956 में की गयी थी |

उत्तर 10. (d) महबूब-उल हक | मानव विकास सूचकांक का प्रतिपादन पाकिस्तान के अर्थशास्त्री डॉ. महबूब-उल-हक ने वर्ष 1900 में किया था | डॉ. महबूब-उल-हक ने मानव विकास की व्याख्या एक ऐसे विकास के रूप में किया था, जो मानव के विकल्पों में वृदि्ध करता है तथा उनके जीवन में सुधार लाता है | मानव विकास की अवधारणा में समस्त विकास का केंद्र-बिंदु मानव है |

उत्तर 11. (b) संवैधानिक अधिकार और (d) क़ानूनी अधिकार | वर्तमान में सम्पत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार और क़ानूनी अधिकार है | सम्पत्ति का अधिकार (Right to Property) संविधान के भाग 12 में अनुच्छेद 300 A में है | अनुच्छेद 300 A के अनुसार “किसी व्यक्ति को उसकी सम्पत्ति से विधि के प्राधिकार (authority of law) से ही वंचित किया जायगा, अन्यथा नही |”

उत्तर 12. (d) तमिलनाडु | पवन-ऊर्जा के उत्पादन में तमिलनाडु राज्य देश में अधिकतम योगदान करता है |

उत्तर 13. (a) झाँसी और (c) उदयपुर | डलहौजी ने व्यपगत सिद्धांत (हड़प नीति/विलय सिद्धांत) के तहत झांसी और उदयपुर को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया था |

उत्तर 14. (c) राष्ट्रपति | भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है |

उत्तर 15. (b) 135.4 करोड़ | संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभाग के आकलन के अनुसार मई 2018 में भारत की जनसंख्या 135.4 करोड़ थी |

उत्तर 16. (b) मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाला राज्य है |

उत्तर 17. (b) वाराणसी | वाराणसी गंगा के दाहिने तट पर नही है बल्कि बाएं तट पर स्थित है |

उत्तर 18. (a) लाला हरदयाल | गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल थें |

उत्तर 19. (d) 530 | लोकसभा में राज्यों से निर्वाचित सदस्यों की संख्या 530 है |

उत्तर 20. (c) 223 | मई 2018 में कर्नाटक में 223 विधानसभा सीटों का चुनाव हुआ था |

उत्तर 21. (b) माधव गाडगिल | पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी की विशेषज्ञ पैनल (W.G.E.E.P) को गाडगिल आयोग भी कहते है |

उत्तर 22. (a) ओडिशा | भारत में लौह अयस्क का बृहतम उत्पादक राज्य ओडिशा है |

उत्तर 23. (c) ब्यास | सिन्धु की निम्नलिखित सहायक नदियों में ब्यास नदी पाकिस्तान से होकर नही बहती है |

उत्तर 24. (d) दी साइलेंस ब्रेकर्स | दिसम्बर 2017 को दी साइलेंस ब्रेकर्स को ‘टाइम पर्सन ऑफ़ दी ईयर 2017’ घोषित किया गया था |

उत्तर 25. (b) संथाल विद्रोह | सिदो और कान्हो संथाल विद्रोह के नेता थें |

उत्तर 26. (c) अनुच्छेद 66 | संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा |

उत्तर 27. (b) रूस | फीफा विश्व कप 2018 का आयोजन जून-जुलाई 2018 में रूस में हुआ था | फीफा विश्व कप 2018 का विजेता फ़्रांस था |

उत्तर 28. (d) उपर्युक्त सभी | भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम राज्य सभा व लोक सभा होंगे |

उत्तर 29. (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती | ‘वेदों की ओर वापस लौटो’ नारा आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती ने दिया था | स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश नामक ग्रन्थ की रचना की थी |

उत्तर 30. (a) मेवात (हरियाणा) | नीति आयोग द्वारा 28 मार्च 2018 को जारी ‘अभिलाषी’ जनपदों की सूची में मेवात जनपद सर्वाधिक पिछड़ा हुआ है |

विद्यादूत के अन्य लेख भी देखें –

UGC NET SPECIALPGT TGT SPECIAL
Model PapersUPSSSC SPECIAL
RO ARO SPECIALUPSC SPECIAL
UPTET SPECIALSYLLABUS
HISTORYPHILOSOPHY
EDUCATIONALL ABOUT INDIA
vidyadoot home pageCLICK HERE