UPHESC Assistant Professor General Knowledge Syllabus in Hindi and English

UPHESC Assistant Professor General Knowledge Syllabus in Hindi and English

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-50 में विज्ञापित सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के सामान्य ज्ञान का सिलेबस आज हम UPHESC Assistant Professor General Knowledge Syllabus in Hindi and English टॉपिक में प्रस्तुत कर रहे है | UPHESC Assistant Professor Exam 2021 General Studies or General Knowledge (G.K.) Syllabus in Hindi & English के आलावा उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा से सम्बन्धित अन्य लेख आप विद्यादूत (vidyadoot) की UPHESC Special Category में देख सकते है |

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या-50 के द्वारा उत्तर प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में सहायक आचार्य के 2002 पदों पर भर्ती कर रहा है | उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा |

असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को चयन आयोग साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा |

UPHESC Assistant Professor Exam Pattern – उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा 200 अंको की और साक्षात्कार 30 अंको का होगा | 200 अंको की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) के लिए 60 अंक और सम्बन्धित वैकल्पिक विषय के लिए 140 अंक निर्धारित किये गये है |

विज्ञापन संख्या-50 में विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी विषयों की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र आएगा | इसमे 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) के और 70 प्रश्न सम्बन्धित वैकल्पिक विषय के होंगें |

लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा | वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |

प्रश्नपत्र में कोई नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है | अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (200 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक) में प्राप्त कुल अंको (230) के आधार पर किया जायेगा |

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रयागराज में किया जायेगा |

विद्यादूत में उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर से सम्बन्धित अन्य लेख भी उपलब्ध है, जिन्हें आप नीचे देख सकते है –

  1. UPHESC Special Category
  2. UGC NET Special Category
  3. UPHESC Assistant Professor Exam 2016 General Knowledge Solved Question Paper
  4. Previous Solved Papers

UPHESC Assistant Professor General Knowledge Syllabus in Hindi and English

उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित U.P. Assistant Professor Exam के exam pattern की जानकारी के बाद अब हम UPHESC Assistant Professor के General Knowledge (General Studies) का Syllabus Hindi और English में प्रस्तुत कर रहे है |

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Service Commission) ने विज्ञापन संख्या 50 (Advt. 50) में विज्ञापित सहायक आचार्य (Sahayak Aacharya) या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) परीक्षा के पाठ्यक्रम (सिलेबस) के अनुसार सभी विषयों के लिए प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान और वैकल्पिक विषय के 100 प्रश्न होंगे, जिसमे सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) के 30 प्रश्न होंगें |

प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा | इसप्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में सामान्य ज्ञान के कुल प्रश्न 60 अंक के होंगें | सामान्य ज्ञान के प्रश्न सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होंगें |

यूपी हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम के जनरल नॉलेज के सिलेबस को 6 यूनिट्स में विभाजित किया गया है | पहली यूनिट में समसामयिक मुद्दे (Current Affairs) दूसरी यूनिट में शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति (Teaching and Research Aptitude) तीसरी यूनिट में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology – ICT) चौथी यूनिट में मानव एवं पर्यावरण (People and Environment) पांचवी यूनिट में भारतीय इतिहास एवं भूगोल (Indian History and Geography) और छठी यूनिट में भारतीय संविधान एवं अर्थव्यवस्था (Indian Constitution and Economy) के टॉपिक रखे गये है |

UnitTopic in HindiTopic in English
1समसामयिक मुद्देCurrent Affairs
2शिक्षण एवं शोध अभिवृत्तिTeaching and Research Aptitude
3सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकीInformation and Communication Technology – ICT
4मानव एवं पर्यावरणPeople and Environment)
5भारतीय इतिहास एवं भूगोलIndian History and Geography
6भारतीय संविधान एवं अर्थव्यवस्थाIndian Constitution and Economy

UPHESC Assistant Professor General Knowledge (General Studies) Syllabus

उत्तर प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के सामान्य ज्ञान (सामान्य अध्ययन) के सिलेबस के टॉपिक्स को विस्तार से जानेंगे –

समसामयिक मुद्दे (Current Affairs)

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख घटनाएँ और मुद्दें
  2. प्रमुख व्यक्तित्व
  3. खेल समाचार
  4. विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध

शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति (Teaching and Research Aptitude)

  1. शिक्षण : प्रकृति, उद्देश्य, आवश्यकताएं, विधियाँ मुल्यांकन और शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक
  2. शोध : तात्पर्य और प्रणाली
  3. आंकड़ा : स्रोत, संकलन और विश्लेषण
  4. भारतीय उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास में यूजीसी की भूमिका

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology – ICT)

  1. सुचना और संचार प्रौद्योगिकी :तात्पर्य, लाभ और दुष्परिणाम
  2. इंटरनेट औए ईमेल का आधारभूत ज्ञान
  3. सूचना और संचार सम्बन्धी शब्द संक्षेपण और शब्दावली

मानव एवं पर्यावरण (People and Environment)

  1. मानव और पर्यावरण का अंतःसम्बन्ध
  2. पर्यावरणीय क्षरण : कारण और निवारण
  3. पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयास

भारतीय इतिहास एवं भूगोल (Indian History and Geography)

  1. भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषताएं
  2. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (1857-1950)
  3. ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और सौरमंडल
  4. भारत का सामान्य भूगोल

भारतीय संविधान एवं अर्थव्यवस्था (Indian Constitution and Economy)

  1. प्रस्तावना,मूल अधिकार और नीति निदेशक सिद्धांत
  2. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था : विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
  3. निर्वाचन आयोग और लोक सेवा आयोग
  4. जनसंख्या, गरीबी और बेरोजगारी, योजना और विकास, आयकर
  5. कृषि, उद्योग और व्यापार, धन, मुद्रा, बैंक और पूंजी बाजार

Advt. 50 के UPHESC Assistant Professor Exam के General Knowledge (General Studies) के Syllabus को आप Hindi और English में नीचे दिए गये लिंक से PDF में Download कर सकते है –

UPHESC Assistant Professor General Knowledge (General Studies) Syllabus in Hindi & EnglishDownload PDF Here
UPHESC Assistant Professor Vacancy 2021 Full NotificationDownload PDF Here
UP PGT TGT SPECIALCLICK HERE
RO ARO SPECIALCLICK HERE
UPTET/CTET SPECIALCLICK HERE
UPSC SPECIALCLICK HERE
UPSSSC SPECIALCLICK HERE
MODEL PAPERCLICK HERE
HISTORYCLICK HERE
EUCATIONCLICK HERE
vidyadoot homeCLICK HERE

इस लेख या विद्यादूत के अन्य लेख से सम्बन्धित कोई भी जानकारी आप कमेंट बॉक्स के द्वारा हमारे एक्सपर्ट्स से ले सकते है | आप हमे vidyadoot YouTube और vidyadoot Facebook Page पर भी फॉलो कर सकते है |