UPHESC Assistant Professor Exam 2014 General Knowledge Solved Question Paper First Round

UPHESC Assistant Professor Exam 2014 General Knowledge Solved Question Paper First Round

विद्यादूत में UPHESC Special Category के अंतर्गत इस लेख में हम UPHESC Assistant Professor Exam 2014 General Knowledge Solved Question Paper First Round प्रस्तुत कर रहे है | उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) परीक्षा 2014 का सामान्य अध्ययन (सामान्य ज्ञान) का यह प्रश्नपत्र व्याख्या सहित हल किया गया है |

UPHESC Assistant Professor Exam 2014 General Knowledge Solved Question Paper First Round

नोट – सभी उत्तर एक साथ नीचे दिए गये है |

प्रश्न 01. ‘लव ऑल’ शब्द का प्रयोग किस खेल में होता ?

(a) क्रिकेट (b) फुटबाल (c) बैडमिंटन (d) पोलो

उत्तर. सभी उत्तर एक साथ नीचे दिए गये है |

प्रश्न 02. 28 फरवरी को मनाया जाता है –

(a) राष्ट्रीय वानिकी दिवस (b) भोपाल दुर्घटना दिवस (c) पर्यावरण दिवस (d) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

प्रश्न 03. निम्नलिखित में से कौन एक वर्णनात्मक शोध का प्रकार नही है ?

(a) सह-सम्बन्धात्मक शोध (b) तुलनात्मक शोध (c) सर्वेक्षणात्मक शोध (d) प्रायोगिक शोध

प्रश्न 04. भारत का पहला शैक्षिक संस्थान जिसके पास सुपर कंप्यूटर है ?

(a) आई.आई.टी. मुंबई (b) आई.आई.टी. दिल्ली (c) आई.आई.टी. कानपुर (d) आई.आई.टी. खड़गपुर

प्रश्न 05. ‘बिना बोझ के सीखना’ समिति के अध्यक्ष थें –

(a) प्रो. यशपाल (b) प्रो. डी. एस. कोठारी (c) प्रो. पूनम बत्रा (d) प्रो. बी. के. पासी

प्रश्न 06. नया सॉफ्टवेयर ‘संदेश पाठक’ विकसित किया गया है –

(a) मीडिया के लिए (b) नेत्रहीनों के लिए (c) किसानों के लिए (d) पर्यटकों के लिए

प्रश्न 07. निम्नलिखित कंप्यूटर भाषाओँ में से कौन सी भाषा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धि) के लिए प्रयुक्त की जाती है ?

(a) प्रोलोग (b) सी (c) फोरट्रान (d) कोबोल

प्रश्न 08. किस शोध संस्था द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि वह विश्व का सबसे बड़ा चुम्बक (50000 टन वजनी) बना रहा था ?

(a) सी.ई.आर.एन. (सर्न), जेनेवा

(b) भाभा आणविक, शोध संस्थान, भारत

(c) नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) यू.एस.ए.

(d) भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान

प्रश्न 09. सूची-1 और सूची-2 के आधार पर सही कोड का चयन कीजिये :

सूची-1सूची-2
(A) इनपुट डिवाइस(1) चार्ल्स बैबेज
(B) एमएस डॉस(2) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कंप्यूटर का मस्तिष्क(3) प्रिंटर
(D) कंप्यूटर का जनक(4)सिस्टम सॉफ्टवेयर
ABCD
3421
2431
1342
4321

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन 20वीं शताब्दी की खोज नही है ?

(a) रेफ्रीजरेटर (b) एयरक्राफ्ट (c) हेलीकॉप्टर (d) टेलीविजन

प्रश्न 11. किस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(a) 1956 (b) 1966 (c) 1976 (d) 1986

प्रश्न 12. “क्लास” (CLASS) क्या है ?

(a) विद्यार्थियों में साक्षरता एवं विद्यार्थी परिषद्

(b) विद्यालयों में कंप्यूटर साक्षरता एवं अध्ययन

(c) विद्यालयों में पूर्ण साक्षरता एवं अध्ययन

(d) विद्यालयों में कंप्यूटर साक्षर एवं विद्यार्थी

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन-सा है ?

(a) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् – सितम्बर, 1981

(b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय – 1985

(c) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड – वयस्क शिक्षा

(d) प्रथम शास्त्रीय भाषा – कोंकणी

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन सा सही जोड़ा नही है ?

(a) विश्व पर्यावरण दिवस – स्माल आइसलैंड एंड क्लाइमेट चेंज

(b) परमाणु बम – द्वीतीय विश्व युद्ध

(c) श्री सुन्दरलाल बहुगुणा – चिपको आंदोलन

(d) ओजोन छेद – यूरोप

प्रश्न 15. निम्नलिखित शहरों में से कौन सा एक शहर कर्क रेखा के एकदम समीप है ?

(a) जोधपुर (b) कोलकाता (c) दिल्ली (d) नागपुर

प्रश्न 16. कविता के वर्ग में 2014 का पुलित्जर पुरस्कार किसने जीता ?

(a) विजय शेषाद्रि (b) गुलजार (c) रॉबर्ट फ्रोस्ट (d) ट्रेसी के. स्मिथ

प्रश्न 17. जैव-पारिस्थितिकी सबसे समृद्ध है –

(a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में

(b) ध्रुवीय क्षेत्रों में

(c) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में

(d) महासागरों में

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन एक बांध भागीरथी नदी पर बनाया गया है ?

(a) भाखड़ा नांगल बांध

(b) उकाई बांध

(c) नागार्जुन बांध

(d) टिहरी बांध

प्रश्न 19. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) स्थित है –

(a) हिमाचल प्रदेश में

(b) उत्तराखंड में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) जम्मू एवं कश्मीर में

प्रश्न 20. सूची-1 और सूची-2 के आधार पर सही कोड का चयन करें –

सूची-1सूची-2
(A) दिन-ए-इलाही(1) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) दास वंश(2) 1928
(C) साइमन कमीशन(3) चरक
(D) औषधि(4) अकबर
ABCD
(a)4231
(b)1342
(c)4123
(d)2314

प्रश्न 21. अंग्रेजों द्वारा दिल्ली को राजधानी बनाया गया था ?

(a) 1892 में (b) 1905 में (c) 1911 में (d) 1927 में

प्रश्न 22. रेनबो क्रांति सम्बन्धित है –

(a) कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के समग्र विकास से

(b) औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास से

(c) बैंकिंग क्षेत्र के समग्र विकास से

(d) ग्रीन हाउस प्रभाव के न्यूनीकरण से

प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौन एक केन्द्रीय प्रवृत्ति का माप नही है ?

(a) मध्यमान (b) मध्यांक (c) बहुलांक (d) प्रमाणित विचलन

प्रश्न 24. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2005-2014 के दशक को घोषित किया है –

(a) सतत् विकास के लिए शिक्षा का दशक

(b) पर्यावरण के विषय हेतु शिक्षा का दशक

(c) पर्यावरण के लिए शिक्षा का दशक

(d) पर्यावरण जागरूकता के लिए शिक्षा का दशक

प्रश्न 25. बालकों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 प्रभाव में आया |

(a) 1 जनवरी 2010

(b) 1 फरवरी 2010

(c) 1 मार्च 2010

(d) 1 अप्रैल 2010

प्रश्न 26. किस संविधान संशोधन के द्वारा “सम्पूर्ण प्रभुतासंपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य” के स्थान पर “सम्पूर्ण प्रभुतासंपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य” पढ़ा जाने लगा ?

(a) 42वें संशोधन द्वारा

(b) 47वें संशोधन द्वारा

(c) 24वें संशोधन द्वारा

(d) 92वें संशोधन द्वारा

प्रश्न 27. सूची-1 और सूची-2 के आधार पर सही कोड का चयन कीजिये –

सूची-1 सूची-2
(A) गौरा देवी(1) ग्लेशियर
(B) पारिस्थितिकी (2) 22 अप्रैल
(C) ग्लेशियोलॉजी (3) चिपको आंदोलन
(D) पृथ्वी दिवस(4) ए.जी. टान्सले
ABCD
(a)3412
(b)4231
(c)1342
(d)2314

प्रश्न 28. 1972 में प्रारम्भ की गयी गारंटीड रोजगार योजना सर्वप्रथम प्रारम्भ की गयी थी –

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) हरियाणा में

(c) महाराष्ट्र में

(d) भारत के सभी राज्यों में

प्रश्न 29. भारतीय संविधान में है –

(a) 392 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

(b) 395 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

(c) 397 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

(d) 399 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन सा काल भारतीय इतिहास में सल्तनत काल के नाम से जाना जाता है ?

(a) 1050 ई. से 1205 ई.

(b) 1206 ई. से 1526 ई.

(c) 1526 ई. से 1709 ई.

(d) 1719 ई. से 1850 ई.

UPHESC Assistant Professor Exam 2014 General Knowledge First Round Answers

उत्तर 01. (c) बैडमिंटन | ‘लव ऑल’ शब्द का प्रयोग बैडमिंटन में होता है |

उत्तर 02. (d) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस | 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाया है |

उत्तर 03. (d) प्रायोगिक शोध | वर्णनात्मक शोध के अंतर्गत प्रायोगिक शोध नही आता है | जबकि सह-सम्बन्धात्मक शोध, तुलनात्मक शोध और सर्वेक्षणात्मक शोध वर्णनात्मक शोध के अंतर्गत आते है |

उत्तर 04. (c) आई.आई.टी. कानपुर | वर्ष 2014 में आई.आई.टी. कानपुर भारत का पहला शैक्षिक संस्थान बना, जिसके पास सुपर कंप्यूटर है |

उत्तर 05. (a) प्रो. यशपाल | ‘बिना बोझ के सीखना’ समिति के अध्यक्ष प्रो. यशपाल थें |

उत्तर 06. (c) किसानों के लिए |

उत्तर 07. (a) प्रोलोग | प्रोलाग (PROLOG) अर्थात् Programming in logic का विकास फ़्रांस में किया गया था | इसमें समस्याओं के समाधान में तर्क की प्रधानता दी जाती है |

उत्तर 08. (b) भाभा आणविक, शोध संस्थान, भारत

उत्तर 09. (*) सभी कूट गलत है | प्रिंटर आउटपुट डिवाइस है, जबकि प्रश्न में इनपुट डिवाइस दिया गया है |

उत्तर 10. (a) रेफ्रीजरेटर

उत्तर 11. (a) 1956 | वर्ष 1956 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया था | जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की स्थापना 1953 में हुई थी |

उत्तर 12. (b) विद्यालयों में कंप्यूटर साक्षरता एवं अध्ययन | CLASS – Computer Leteracy and Studies in School

उत्तर 13. (b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय – 1985 | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी |

उत्तर 14. (d) ओजोन छेद | ओजोन छेद अंटार्कटिक क्षेत्र से सम्बद्ध है |

उत्तर 15. (b) कोलकाता | कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है, ये राज्य – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम | दिए गये विकल्पों में कोलकाता कर्क रेखा के सबसे नजदीक है |

उत्तर 16. (a) विजय शेषाद्रि | कविता के वर्ग में 2014 का पुलित्जर पुरस्कार विजय शेषाद्रि ने जीता |

उत्तर 17. (a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में | उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जैव-पारिस्थितिकी सबसे समृद्ध है |

उत्तर 18. (d) टिहरी बांध | टिहरी बांध भागीरथी नदी पर बनाया गया है |

उत्तर 19. (a) हिमाचल प्रदेश में | ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में स्थित है |

उत्तर 20. (c) | दीन-ए-इलाही – अकबर, दास वंश – कुतुबुद्दीन ऐबक, साइमन कमीशन – 1928, औषधि – चरक |

उत्तर 21. (c) 1911 में | वर्ष 1911 में ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम के सम्मान में आयोजित दिल्ली दरबार में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थान्तरित किये जाने की घोषणा की गयी थी | वर्ष 1912 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित हो गयी थी |

उत्तर 22. (a) कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के समग्र विकास से | रेनबो क्रांति कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के समग्र विकास से सम्बन्धित है |

उत्तर 23. (d) प्रमाणित विचलन | मध्यमान, मध्यांक और बहुलांक केंद्रीय प्रवत्ति की मापें है | प्रमाणित विचलन विचलनशीलता की माप है |

उत्तर 24. (a) सतत् विकास के लिए शिक्षा का दशक | संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2005-2014 के दशक को सतत् विकास के लिए शिक्षा का दशक घोषित किया है |

उत्तर 25. (d) 1 अप्रैल 2010 | 1 अप्रैल 2010 को बालकों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 प्रभाव में आया |

उत्तर 26. (a) 42वें संशोधन द्वारा | 42वें संविधान संशोधन के द्वारा “सम्पूर्ण प्रभुतासंपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य” के स्थान पर “सम्पूर्ण प्रभुतासंपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य” पढ़ा जाने लगा |

उत्तर 27. (a) | गौरा देवी – चिपको आंदोलन, पारिस्थितिकी – ए.जी. टान्सले, ग्लेशियोलॉजी – ग्लेशियर, पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल

उत्तर 28. (c) महाराष्ट्र में | वर्ष 1972 में प्रारम्भ की गयी गारंटीड रोजगार योजना सर्वप्रथम महाराष्ट्र में प्रारम्भ की गयी थी |

उत्तर 29. (b) 395 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

उत्तर 30. (b) 1206 ई. से 1526 ई. | 1206 ई. से 1526 ई. का काल भारतीय इतिहास में सल्तनत काल के नाम से जाना जाता है |