UPPSC RO ARO Preliminary Examination 2021 General Hindi Solved Paper

UPPSC RO ARO Preliminary Examination 2021 General Hindi Solved Paper

UPPSC RO ARO Preliminary Examination 2021 General Hindi Solved Paper : विद्यादूत के इस लेख में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2021 के सामान्य हिन्दी प्रश्नपत्र का उत्तर प्रस्तुत किया गया है | यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रश्नपत्र 2021 सामान्य हिन्दी (UPPSC RO/ARO Question Paper 2021 General Hindi) में कुल 60 प्रश्न आते है और सामान्य हिन्दी प्रश्नपत्र को हल करने की समयावधि 1 घंटे है | इस लेख में UPPSC RO/ARO Previous Year Paper (UPPSC Samiksha adhikari previous year papers) भी प्रस्तुत किया गया है |

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 (UPPSC Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari Preliminary Examination 2021) के सामान्य अध्ययन (General Studies) और सामान्य हिन्दी (General Hindi) के प्रश्नपत्र में एक-तिहाई (one third) नेगेटिव मार्किंग रखी गयी है | अर्थात् अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गये एक गलत उत्तर हेतु प्रश्न के लिए नियत किए गये अंकों का एक-तिहाई दण्ड के रूप में काटा जायेगा |

विद्यादूत की इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें –

UPRO/ARO SPECIALUPSSSC SPECIAL
UP PGT/TGT SPECIALUGC NET SPECIAL
UPTET/CTET SPECIAL UPSC SPECIAL
PREVIOUS SOLVED PAPERSUPHESC SPECIAL
MCQALL ABOUT INDIA

UPPSC RO ARO Preliminary Examination 2021 General Hindi Solved Paper

प्रश्न 01. हुताशन पर्यायवाची है –

(a) निर्धन (b) अगणित (c) अग्नि (d) अखंड

उत्तर. सभी उत्तर एक साथ नीचे दिए गये है |

प्रश्न 02. ‘बिना पलक झपकाए’ के लिए एक शब्द होगा –

(a) देखते रहना (b) निर्निमेष (c) विपलक (d) चकित

प्रश्न 03. पाण्डु शब्द विशेषण की दृष्टि से है –

(a) केवल विशेष्य (b) केवल विशेषण (c) विशेषण और विशेष्य दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नही

प्रश्न 04. एक वाक्य में विशेषण अशुद्ध है, वह है –

(a) सुन्दर लड़का (b) सुन्दरी लड़की (c) सुन्दर लड़की (d) सुन्दर लड़के

प्रश्न 05. ‘कोई आदमी आया है’ वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है –

(a) प्रश्नवाचक (b) अनिश्चयवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक

प्रश्न 06. एक की वर्तनी शुद्ध है –

(a) अधीकारिक (b) अधिकारक (c) आधिकारिक (d) अधिकारिक

प्रश्न 07. ‘जो तोला जा सके’ के लिए एक शब्द होगा –

(a) परिमेय (b) अपरिमेय (c) अनुमेय (d) विनिमय

प्रश्न 08. ‘सौ गुना लम्बा’ में विशेषण का कौन सा भेद है ?

(a) गणनावाचक (b) क्रमवाचक (c) सम्पूर्णतावाचक (d) आवृत्तिवाचक

प्रश्न 09. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द है –

(a) यौवन (b) जोबन (c) जमाई (d) जोगी

प्रश्न 10. बिजली का पर्याय है –

(a) शर्वरी (b) दामिनी (c) रमणी (d) तनया

प्रश्न 11. तिमिर का पर्यायवाची है –

(a) अन्धकार (b) रात्रि (c) सूर्य (d) प्रकाश

प्रश्न 12. ‘प्रताप सिंह का घोड़ा काला है |’ इनमे ‘काला’ शब्द विशेषण की दृष्टि से है –

(a) सार्वनामिक (b) क्रमबोधक (c) विशेष्य विशेषण (d) विधेय विशेषण

प्रश्न 13. इनमे से विलोम शब्दों का एक सही युग्म है –

(a) आदृत – तिरस्कार

(b) आपत्ति – विपत्ति

(c) गणतन्त्र – जनतन्त्र

(d) अवर्षण – अनावर्षण

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है –

(a) हस्तक्षेप (b) याज्ञवल्क (c) सदृश (d) गृहिणी

प्रश्न 15. ‘जिसकी आशा न की गयी हो’ के लिए उपयुक्त एक शब्द है –

(a) प्रत्याशा (b) आशातीत (c) अप्रत्याशित (d) आशान्वित

प्रश्न 16. ‘जो ईश्वर में विश्वास रखता हो’ के लिए एक शब्द है –

(a) विश्वासी (b) आसुरी (c) आस्तिक (d) आस्थावान

प्रश्न 17. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है –

(a) पंदरह (b) पंक्ति (c) पंगत (d) पंख

प्रश्न 18. अमृत का विलोम है –

(a) विष (b) पियूष (c) मधुर (d) अर्क

प्रश्न 19. ‘कम बोलने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –

(a) बहुभाषी (b) मितभाषी (c) मृदुभाषी (d) अभाषी

प्रश्न 20. ‘उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति’ – इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है –

(a) उत्तराधिकृत (b) परिसम्पत्ति (c) धरोहर (d) रिक्थ

प्रश्न 21. चन्द्रहास का पर्यायवाची शब्द है –

(a) भाला (b) तीर (c) तलवार (d) धनुष-बाण

प्रश्न 22. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है –

(a) आप केवल इतना ही काम कर दीजिए

(b) इस हीरे का मूल्य नापा नही जा सकता |

(c) मैं अनेकों बार विदेश गया |

(d) बिना टिकट यात्रा दण्डनीय है |

प्रश्न 23. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है –

(a) आपकी आयु चालीस वर्ष है |

(b) समस्त प्राणीमात्र का कल्याण करो |

(c) उसने मुक्तहस्त धन लुटाया

(d) उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की

प्रश्न 24. गोधूम का तद्भव शब्द है –

(a) गोह (b) गोद (c) गोत (d) गेहूँ

प्रश्न 25. ‘प्रयागराज में दसवाँ व्यक्ति कोरोना पीड़ित है |’ में दसवाँ शब्द है –

(a) आवृत्तिवाचक विशेषण (b) गणनावाचक विशेषण (c) क्रमवाचक विशेषण (d) समुदायवाचक विशेषण

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से एक शब्द विशेषण नही है –

(a) अचंड (b) अकर्ण (c) अचार (d) अकूत उत्तर 26. (c) अचार

प्रश्न 27. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

(a) आधिन (b) आधीन (c) अधीन (d) अधिन

प्रश्न 28. इनमे से खेलना शब्द से बना विशेषण है –

(a) दयालू (b) धार्मिक (c) कृपालु (d) खिलाड़ी

प्रश्न 29. अपर्णा शब्द का पर्यावाची है –

(a) पार्वती (b) देवांगना (c) आराधना (d) औरत

प्रश्न 30. घोड़ा का उपयुक्त तत्सम शब्द है –

(a) बाजी (b) तुरंग (c) घोटक (d) अश्व

प्रश्न 31. इनमे से वसुधा का पर्यायवाची शब्द है –

(a) धेनुका (b) विपुला (c) शर्वरी (d) पयस्विनी

प्रश्न 32. ‘सब कुछ जानने वाले’ के लिए एक शब्द है –

(a) सर्वज्ञ (b) ज्ञानी (c) जानकार (d) महाज्ञानी

प्रश्न 33. जीभ का पर्यायवाची है –

(a) जीव (b) ध्वनि (c) रसना (d) वचन

प्रश्न 34. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है –

(a) युधिष्ठिर (b) युद्ध स्थिर (c) युद्ध स्थिरी (d) युद्ध प्रेमी

प्रश्न 35. नैसर्गिक का विपरीतार्थक शब्द है –

(a) कृत्रिम (b) आविर्भाव (c) प्राकृत (d) अनुर्वर

प्रश्न 36. जिसकी विशेषता बतायी जाये, उसे कहते है –

(a) विशेष्य (b) विशेषण (c) विशेषक (d) सर्वनाम

प्रश्न 37. इनमे से ‘प्रथम’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा –

(a) प्रत्यक्ष (b) प्रधान (c) गौण (d) अंतिम

प्रश्न 38. चोर का पर्यायवाची शब्द है –

(a) धूसर (b) खनक (c) उदक (d) थलचर

प्रश्न 39. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –

(a) परिच्छा (b) परीच्छा (c) परीक्षा (d) परीछा

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –

(a) वानर (b) अंगना (c) गयंद (d) अंगी

प्रश्न 41. आवर्तक का विपरीतार्थक शब्द है –

(a) प्रवर्तक (b) आवृत (c) अनावर्तक (d) प्रकर्षक

प्रश्न 42. इसमे से शुद्ध वर्तनी का शब्द है –

(a) अनुकूल (b) अनाधिकार (c) रचइता (d) चिन्ह

प्रश्न 43. अनुग्रह का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा –

(a) परिग्रह (b) विग्रह (c) संग्रह (d) आग्रह

प्रश्न 44. गौरव का विपरीतार्थक शब्द है –

(a) निर्मोक (b) पराभव (c) लाघव (d) वैभव

प्रश्न 45. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –

(a) दाढ़ी (b) नग्न (c) द्राक्षा (d) दक्षिण

प्रश्न 46. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द चुनिए –

(a) चमचा (b) बलवान (c) बाँझ (d) आसमान

प्रश्न 47. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है –

(a) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं |

(b) उन्होंने एस बात पर आपत्ति प्रकट की |

(c) तमाम देश भर में यह बात फ़ैल गयी |

(d) उस जंगल में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था |

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से एक वर्तनी शुद्ध है –

(a) कवयित्री (b) नुपूर (c) स्मर्ण (d) परिस्थिती

प्रश्न 49. आधुनिक का विलोम है –

(a) समीचीन (b) अर्वाचीन (c) समसामयिक (d) प्राचीन

प्रश्न 50. निम्नलिखित विकल्पों में से ‘चंचरीक’ शब्द का पर्यायवाची चुनिये –

(a) पुत्र (b) मित्र (c) हवा (d) भ्रमर

प्रश्न 51. कर्पट का तद्भव रीप है –

(a) कपड़ा (b) कारपेट (c) कपूर (d) कपट

प्रश्न 52. ‘वह कवि जो तत्काल कविता करे’ के लिए एक शब्द है –

(a) महाकवि (b) सुकवि (c) आशुकवि (d) रससिद्ध कवि

प्रश्न 53. सदाचार का विलोम है –

(a) अपराध (b) आचार (c) कदाचार (d) अन्याय

प्रश्न 54. चौथा का तत्सम शब्द है –

(a) चतुष्क (b) चतुष्काठ (c) चतुर्थ (d) चतुष्पद

प्रश्न 55. निम्नलिखित में पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द नही है –

(a) इला (b) अचला (c) अवनि (d) अचल

प्रश्न 56. निम्नलिखित में विशेष्य शब्द है –

(a) मानस (b) वादी (c) विशिष्ट (d) विपन्न

प्रश्न 57. ‘जो किसी विषय का ज्ञाता हो’ के लिए एक शब्द है –

(a) विशेषज्ञ (b) चैतन्य (c) अभिज्ञ (d) विशिष्ट

प्रश्न 58. अनुरक्ति का विपरीतार्थक शब्द है –

(a) आसक्ति (b) प्रशस्ति (c) प्रकृति (d) विरक्ति

प्रश्न 59. वर्तनी की दुष्टि से शुद्ध शब्द है –

(a) पूज्यनीय (b) तत्कालिक (c) पैत्रिक (d) प्रामाणिक

प्रश्न 60. निम्नलिखित में ‘हस्ती’ किस शब्द का तत्सम रूप है ?

(a) हाथ (b) हाथी (c) हार (d) हँसी

ये भी देखें – UPPSC RO/ARO General Hindi Practice Set

UPPSC RO ARO Preliminary Examination 2021 General Hindi Solved Paper | ANSWERS

उत्तर 01. (c) अग्नि

उत्तर 02. (b) निर्निमेष

उत्तर 03. (c) विशेषण और विशेष्य दोनों

उत्तर 04. (b) सुन्दरी लड़की

उत्तर 05. (b) अनिश्चयवाचक

उत्तर 06. (c) आधिकारिक

उत्तर 07. (a) परिमेय

उत्तर 08. (d) आवृत्तिवाचक

उत्तर 09. (a) यौवन

उत्तर 10. (b) दामिनी

उत्तर 11. (a) अन्धकार

उत्तर 12. (d) विधेय विशेषण

उत्तर 13. (a) आदृत – तिरस्कार

उत्तर 14. (b) याज्ञवल्क

उत्तर 15. (c) अप्रत्याशित

उत्तर 16. (c) आस्तिक

उत्तर 17. (b) पंक्ति

उत्तर 18. (a) विष

उत्तर 19. (b) मितभाषी

उत्तर 20. (d) रिक्थ

उत्तर 21. (c) तलवार

उत्तर 22. (d) बिना टिकट यात्रा दण्डनीय है |

उत्तर 23. (c) उसने मुक्तहस्त धन लुटाया

उत्तर 24. (d) गेहूँ

उत्तर 25. (c) क्रमवाचक विशेषण

उत्तर 26. (c) बाँझ

उत्तर 27. (c) अधीन

उत्तर 28. (d) खिलाड़ी

उत्तर 29. (a) पार्वती

उत्तर 30. (c) घोटक

उत्तर 31. (b) विपुला

उत्तर 32. (a) सर्वज्ञ

उत्तर 33. (c) रसना

उत्तर 34. (a) युधिष्ठिर

उत्तर 35. (a) कृत्रिम

उत्तर 36. (a) विशेष्य

उत्तर 37. (d) अंतिम

उत्तर 38. (b) खनक

उत्तर 39. (c) परीक्षा

उत्तर 40. (c) गयंद

उत्तर 41. (c) अनावर्तक

उत्तर 42. (a) अनुकूल

उत्तर 43. (b) विग्रह

उत्तर 44. (c) लाघव

उत्तर 45. (a) दाढ़ी

उत्तर 46. (c) बाँझ

उत्तर 47. (d) उस जंगल में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था |

उत्तर 48. (a) कवयित्री

उत्तर 49. (d) प्राचीन

उत्तर 50. (d) भ्रमर

उत्तर 51. (a) कपड़ा

उत्तर 52. (c) आशुकवि

उत्तर 53. (c) कदाचार

उत्तर 54. (c) चतुर्थ

उत्तर 55. (d) अचल

उत्तर 56. (a) मानस

उत्तर 57. (a) विशेषज्ञ

उत्तर 58. (d) विरक्ति

उत्तर 59. (d) प्रामाणिक

उत्तर 60. (b) हाथी

HISTORYPHILOSOPHY
EDUCATIONECONOMIC
SOCIOLOGYCONSTITUTION
GEOGRAPHYSCIENCE

विद्यादूत के इस लेख या अन्य किसी लेख से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न आप कमेंट्स बॉक्स या ईमेल के द्वारा पूछ सकते है | अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब जरुर करें | आप हमें FACEBOOK और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते है |