UPHESC Assistant Professor Exam Date 2021 Subject Wise PDF Download

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2021 के अतर्गत आज हम UPHESC Assistant Professor New Exam Date 2021 Subject Wise in Hindi PDF Download टॉपिक की जानकारी देंगें | इस लेख में UPHESC Assistant Professor Admit Card 2021 की भी जानकारी दी गयी है | Uttar Pradesh Higher Education Services Commission (UPHESC) से सम्बन्धित विद्यादूत (vidyadoot) के अन्य लेख आप UPHESC SPECIAL Category में देख सकते है | UPHESC Advt No 50 New Exam Date 2021 उ.प्र. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 (Avdt. No-50) में विज्ञापित सहायक आचार्य (Sahayak Aacharya) के 47 विषय और विज्ञापन संख्या-46 में विज्ञापित सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) भू-गर्भ विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा की तारीख लम्बे समय के इंतजार के बाद घोषित कर दी है |

सचिव उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Services Commission) के अनुसार विज्ञापन संख्या-50 के द्वारा उत्तर प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2002 पदों पर भर्ती की जाएगी |

सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) लिखित परीक्षा-2021 दो पालियों में होगी | यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2021 की परीक्षा-अवधि 2 घंटे की होगी |

विज्ञापन संख्या-50 के लिए पहली पाली (Phase-1) की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2021 प्रातः नौ बजे से ग्यारह बजे (09-11 AM) तक और दूसरी पाली (Phase-2) की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे (02-04 PM) तक होगी |

विज्ञापन संख्या-46 में विज्ञापित सहायक आचार्य भू-गर्भ विज्ञान विषय (Geology) की लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2021 को प्रथम पाली (Phase-1) में प्रातः 09 बजे से 11 बजे (9 A.M. to 11 A.M.) तक होगी |

Advt. No-50 UPHESC Assistant Professor Exam 2021 की तैयारी के लिए विद्यादूत के निम्न लेखों को भी जरुर देखें –

UPHESC Assistant Professor 2016 G.K. Solved PaperClick Here
UPHESC Assistant Professor Exam 2016 G.K. Questions AnswersClick Here
UPHESC Assistant Professor Syllabus & Exam PatternClick Here
UPHESC Assistant Professor Special CategoryClick Here
UGC NTA NET Special CategoryClick Here
UP PGT/TGT Special CategoryClick Here
UPTET/CTET Special CategoryClick Here

UPHESC Assistant Professor New Exam Date 2021 Subject Wise in Hindi PDF Download

UPHESC Advt. No. 50 & Advt. No. 47 Assistant Professor New Exam Date 2021 Semester/Subject Wise की जानकारी नीचे दी गयी है |

सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अनुसार विज्ञापन संख्या 50 और विज्ञापन संख्या 47 की सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) की लिखित परीक्षा-2021 30 अक्टूबर 2021, 13 नवम्बर 2021 और 28 नवम्बर 2021 को दो पालियों में सम्पन्न होगी |

UPHESC Assistant Professor New Exam Date 2021 Phase (1)

30 अक्टूबर 2021 को प्रथम पाली (Phase-1) अर्थात् सुबह 9 से 11 बजे तक 9 विषयों की लिखित परीक्षा होगी | जिसमे विज्ञापन संख्या 46 में विज्ञापित भू-गर्भ विज्ञान (Geology) विषय की परीक्षा भी शामिल है |

PhaseDateTime
130 October 202109:00 A.M. to 11:00 A.M.
Subject
1B.Ed
2Chemistry
3Geology (Advt. 46)
4Agri. Extension
5Agri. Economics
6Animal Husbandary
7Botany
8Physical Education
9Agri. Statistics

13 नवम्बर 2021 को प्रथम पाली (Phase-1) अर्थात् सुबह 9 से 11 बजे तक 8 विषयों की लिखित परीक्षा होगी |

PhaseDateTime
113 November 202109:00 A.M. to 11:00 A.M.
Subject
1Hindi
2Music Sitar
3Soil. Conservation
4Geology (Advt. 50)
5Plant Pathology
6Asian Culture
7Genetic & Plant Bre.
8Entomology

28 नवम्बर 2021 को प्रथम पाली (Phase-1) अर्थात् सुबह 9 से 11 बजे तक 6 विषयों की लिखित परीक्षा होगी |

PhaseDateTime
128 November 202109:00 A.M. to 11:00 A.M.
Subject
1Music Tabla
2Political Science
3Home Science
4English
5Ancient History
6Economics

UPHESC Assistant Professor New Exam Date 2021 Phase (2)

30 अक्टूबर 2021 को दूसरी पाली (Phase-2) अर्थात् 02 से 04 बजे तक 8 विषयों की लिखित परीक्षा होगी |

PhaseDateTime
230 October 2021 02:00 AM-04:00 P.M.
Subject
1Commerce
2Agri. Chemistry
3Agri. Engg.
4Geography
5Sanskrit
6Women Studies
7Anthropology
8Agri. Botany

13 नवम्बर 2021 को दूसरी पाली (Phase-2) अर्थात् 02 से 04 बजे तक 10 विषयों की लिखित परीक्षा होगी |

PhaseDateTime
213 November 2021 02:00 AM-04:00 P.M.
Subject
1Psychology
2History
3Zoology
4Sociology
5Statistics
6Military science
7Philosophy
8Music vocal
9Horticulture
10Agri. Agronomy

28 नवम्बर 2021 को दूसरी पाली (Phase-2) अर्थात् 02 से 04 बजे तक 8 विषयों की लिखित परीक्षा होगी |

PhaseDateTime
228 November 2021 02:00 AM-04:00 P.M.
Subject
1Education
2Maths
3Urdu
4Law
5Physics
6Drawing
8Biochemistry

UPHESC Assistant Professor Salary & Maximum Age

Uttar Pradesh Higher Education Services Commission Assistant Professor Salary and Maximum Age इस प्रकार है –

उत्तर प्रदेश सहायक आचार्य (सहायक प्रोफेसर) पद के लिए अनुमन्य वेतनमान रूपये 15600-39100 ग्रेड वेतन 6000 है | साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते भी देय होंगे |

उत्तर प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में चयन के लिए सहायक प्रोफेसर पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आवेदन की अंतिम तिथि को अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है |

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Exam Pattern

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Services Commission) के अनुसार विज्ञापन संख्या 50 द्वारा उत्तर प्रदेश में अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (Sahayak Aacharya) अर्थात् असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 2002 पदों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा |

उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर (UP Assistant Professor) की लिखित परीक्षा (Written Exam) को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित करेगा |

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 के सभी विषयों के लिए लिखित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र (Objective Type Question Paper) होगा, जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और सम्बन्धित वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के प्रश्न होंगे |

चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहायक आचार्य के सभी विषयों की लिखित परीक्षा के लिए 200 अंक और साक्षात्कार के लिए 30 अंक निर्धारित किये गये है | लिखित परीक्षा के 200 अंकों में सामान्य ज्ञान के लिए 60 अंक और वैकल्पिक विषय के लिए 140 अंक होंगें |

लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा |

असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगें, जिसमे सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न और वैकल्पिक विषय के 70 प्रश्न होंगें | लिखित परीक्षा में नेगटिव मार्किंग नही होगी |

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (200 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा |

चयन आयोगउत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज
विज्ञापन संख्या50
पद का नाम सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर)
कुल पद2002
चयन का आधारलिखित परीक्षा + साक्षात्कार
लिखित परीक्षा का प्रकार वस्तुनिष्ठ
परीक्षा-अवधि2 घंटे
लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न100 (सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न + वैकल्पिक विषय के 70 प्रश्न)
लिखित परीक्षा में कुल अंक200 (सामान्य ज्ञान के 60 अंक + वैकल्पिक विषय के 140 अंक)
साक्षात्कार के कुल अंक30 अंक
आवेदन की अधिकतम सीमा62 वर्ष
वेतनमान (सैलरी)रूपये 15600-39100 ग्रेड वेतन 6000
लिखित परीक्षा का केंद्रप्रयागराज

विद्यादूत में निम्न टॉपिक्स पर भी लेख उपलब्ध है –

  1. UPHESC exam date 2021 subject wise
  2. UPHESC assistant professor vacancy 2021 subject wise exam date
  3. UPHESC assistant professor subject wise exam date
  4. UPHESC subject wise exam date 2021
  5. UPHESC assistant professor exam date 2021 subject wise

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 50 और 46 द्वारा विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन प्रयागराज में होगा |

Previous Solved PapersClick Here
Model PapersClick Here
UPSSSC SpecialClick Here
UP RO ARO SpecialClick Here
UPSC/UPPSC SpecialClick Here
History SpecialClick Here
vidyadoot homeClick Here

विद्यादूत के इस लेख अथवा अन्य किसी लेख के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी आप कमेंट बॉक्स के द्वारा ले सकते है | आप हमे Facebook और Youtube पर भी फॉलो कर सकते है |