UPTET Syllabus 2021 PDF Download in Hindi

UPTET Syllabus 2021 PDF Download in Hindi

आज विद्यादूत “UPTET Syllabus 2021 PDF Download in Hindi” पर लेख प्रस्तुत किया जा रहा है | इस लेख UPTET Syllabus PDF in Hindi और UPTET Syllabus 2021 PDF in Hindi Download में यूपी टेट (टीईटी) 2021 की पूरी जानकारी, अर्थात् UPTET Syllabus 2021 Exam Pattern in Hindi & English PDF दी जाएगी | जो भी अभ्यर्थी UPTET Exam 2021 को देने वाले है उनके लिए यहाँ प्रस्तुत की गयी UPTET Exam Pattern 2021 और UPTET Exam Syllabus 2021 PDF in Hindi Download से सम्बन्धित जानकारी बहुत उपयोगी सिद्ध होगी |

चूँकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 अर्थात् यूपीटेट (टीईटी) परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय रह गया है | इसलिए UPTET Teacher Eligibility Test Syllabus 2021 को से पढ़कर गम्भीरता से तैयारी करनी चाहिए |

इसलिए यूपीटीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह लेख ‘UPTET Syllabus 2021 Exam Pattern in Hindi & English PDF’ अत्यधिक उपयोगी है |

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए UPTET Syllabus 2021 PDF in Hindi & English Download के साथ Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET 2021 Online Form की संक्षिप्त जानकारी भी नीचे दी गयी है |

अभ्यर्थियों को मालूम होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा अर्थात् यूपीटीईटी को क्वालीफाई करने पर पात्रता प्रमाणपत्र (UPTET Certificate 2021) सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्राप्त होगा |

UPTET 2021 से सम्बन्धित निम्नलिखित अन्य लेख भी देखें –

UPTET Exam 2021 Important Dates

UP TET Syllabus 2021 PDF Download in Hindi के साथ-साथ आपको UP TET Exam 2021 Important Dates की भी जानकारी होनी चाहिए |

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के लिए आवेदन पत्र 07 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो गये है | आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) केवल ऑनलाइन भरे जायेंगे | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है |

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन फ़ीस जमा करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2021 और फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2021 रखी गयी है |

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र. के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) का आयोजन 28 नवम्बर 2021 को होगा |

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 नवम्बर 2021 को जारी होंगें | यूपीटेट परीक्षा की आंसर की (UPTET Answer Key) 02 दिसम्बर 2021 को जारी होगी |

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट 28 दिसम्बर 2021 को घोषित होगा |

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ (UPBEB UPTET 2021 Form Important Dates) इस प्रकार है –

आवेदन प्रारम्भ तिथि07/10/2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25/10/2021
फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि26/10/2021
फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तिथि 27/10/2021
परीक्षा तिथि28/11/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि17/11/2021
आंसर की जारी होने की तिथि02/12/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि 28/12/2021

UPTET Online Application Fee

उ.प्र. टीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र की फीस (UPTET Online Application Fee) इस प्रकार है –

For UPTET Paper 1Both Paper (Primary & Junior)
General – 600/-General – 1200/-
OBC – 600/-OBC – 1200/-
EVS – 600/-EWS – 1200/-
SC/ST – 400/-SC/ST – 800/-
PH – 100/-PH – 200/-

UPTET Exam Pattern 2021

यूपी टी.ई.टी. परीक्षा 2021 के सिलेबस (UPTET Exam 2021 Syllabus) के साथ-साथ अभ्यथियों को यूपी टीईटी एग्जाम पैटर्न (UPTET Exam Pattern) को भी अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए |

  1. आयोग ने यूपी टेट में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नही रखा है | अर्थात् किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर पर कोई भी अंक नही काटा जायेगा |
  2. यूपी टीईटी के पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगें और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा | इस प्रकार 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे |
  3. उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी) के दो प्रश्नपत्र होंगे |
  4. प्रथम प्रश्नपत्र (प्राथमिक स्तर) उन अभ्यर्थियों को देना होगा जो क्लास 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते है |
  5. द्वितीय प्रश्नपत्र (उच्च प्राथमिक स्तर) उन अभ्यर्थियों को देना होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते है |
  6. ऐसे अभ्यर्थी जो दोनों स्तर (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए शिक्षक बनना चाहते है वो प्रथम और द्वितीय दोनों प्रश्नपत्रों में शामिल हो सकते है |
  7. यूपी टीईटी के प्रथम प्रश्नपत्र प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए) और द्वितीय प्रश्नपत्र उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) के परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे (150 मिनट) होगी |
  8. प्रथम प्रश्नपत्र में 5 विषयों से 150 प्रश्न आयेंगे जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र से 4 विषयों से 150 प्रश्न आयेंगे | सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे |
  9. प्रश्नपत्र की भाषा – प्रश्नपत्र का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा |
  10. यूपीटीईटी परीक्षा सामान्यतया एक वर्ष में कम-से-कम एक बार आयोजित की जाएगी |
  11. अभ्यर्थियों को यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा | परीक्षा संस्था द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा दिए गये जिले के विकल्प में से किसी भी एक जिले से परीक्षा में शामिल कराया जा सकता है |

UPTET Paper First Exam Pattern 2021

यूपी टीईटी के प्रथम प्रश्नपत्र प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए) की संरचना और विषय सूची इस प्रकार है –

क्र. सं.विषय वस्तुप्रश्नों की संख्याअंक
1बाल विकास और शिक्षण विधि3030
2भाषा प्रथम (हिंदी)3030
3भाषा द्वितीय (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)3030
4गणित 3030
5पर्यावरणीय अध्ययन3030
कुल 150 प्रश्न150 अंक

यह स्पष्ट किया गया है कि यूपीटीईटी के पेपर प्रथम के लिए प्रश्न कक्षा 1 से 5 तक के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सिलेबस में निर्धारित विषयों पर आधारित होंगे, लेकिन इन प्रश्नों का कठिनाई स्तर और संयोजन इंटरमीडिएट स्तर का होगा |

अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना है कि भाषा द्वितीय, भाषा प्रथम से अलग होगी | अभ्यर्थी को उपलब्ध भाषा विकल्पों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा |

भाषा द्वितीय में प्रश्न भाषा के तत्वों, सम्प्रेषण व बोध क्षमताओं पर केन्द्रित होंगे |

UPTET Paper Second Exam Pattern 2021

यूपी टीईटी के द्वितीय प्रश्नपत्र उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) की संरचना और विषय सूची इस प्रकार है –

क्र. सं.विषय वस्तुप्रश्नों की संख्याअंक
1बाल विकास और शिक्षण विधि3030
2भाषा प्रथम (हिंदी)3030
3भाषा द्वितीय (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)3030
4(क) गणित/विज्ञान
(ख) सामाजिक अध्ययन
6060
कुल150150

यूपीटीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र द्वितीय के लिए प्रश्न कक्षा 6 से 8 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सिलेबस में निर्धारित विषयों पर आधारित होंगे | लेकिन इन प्रश्नों का कठिनाई स्तर और संयोजन इंटरमीडिएट स्तर का होगा |

UPTET Exam 2021 Cut Off

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णांक 150 में से 90 अंक अर्थात् 60% और अधिक अंक प्राप्त करने पर पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा |

जबकि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हत अंक 55% अर्थात् पूर्णांक 150 में से 82 अंक होगा |

वर्गपूर्णांकअंकप्रतिशत
सामान्य वर्ग1509060%
अन्य पिछड़ा वर्ग1508255%
अनुसूचित जाति 1508255%
अनुसूचित जनजाति1508255%

UPTET Exam Syllabus 2021 PDF Download in Hindi

अभ्यर्थी यूपीटेट का सिलेबस (UPTET Syllabus PDF in Hindi) यूपीटेट एग्जाम पैटर्न (UPTET Exam Pattern) यूपीटेट सम्पूर्ण नोटिफिकेशन (UPTET 2021 Full Notification) नीचे दिए गये लिंक (Link) से डाउनलोड (Download) कर सकते है |

UPTET Paper 1 Syllabus 2021 PDFDownload Here
UPTET Paper 2 Syllabus 2021 PDFDownload Here
UPTET Exam 2021 Full NotificationDownload Here
UPTET 2021 Official WebsiteClick Here
UPTET SPECIALClick Here
UGC NET SPRCIALClick Here
UP PGT/TGT SPECIALClick Here
UPSC SPECIALClick Here
UP RO/ARO SPECIALClick Here
UPSSSC SPECIALClick Here
VIDYADOOT HOMEClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

UP TET Syllabus 2021 PDF Download in Hindi & English यूपीटीईटी परीक्षा 2021 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर नीचे दिए गये है –

प्रश्न 01. क्या यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में नेगेटिव मार्किंग रखी गयी है ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है |

प्रश्न 02. क्या अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के दोनों पेपर में शामिल हो सकता है ?

उत्तर. हाँ, अभ्यर्थी यूपीटीईटी के दोनों पेपर में शामिल हो सकता है |

प्रश्न 03. क्या दूसरे स्टेट के अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

उत्तर. हाँ, दूसरे स्टेट के अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नही मिलेगा |

प्रश्न 04. यूपीटेट परीक्षा 2021 कितने पालियों में होगी ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 दो पालियों में होगी |

प्रश्न 05. क्या उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2021 के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

उत्तर. अभ्यर्थी को किसी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन नही करना है | यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करता है तो ऐसी स्थिति में अंतिम ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा जबकि अन्य ऑनलाइन आवेदन निरस्त हो जायेंगें |

प्रश्न 06. क्या यूपीटीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी को भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार होगा ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा नियुक्ति के लिए मात्र पात्रता मानदंडों में से एक है इसलिए यूपीटेट परीक्षा को क्वालीफाई करने से किसी अभ्यर्थी का भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नही होगा |

प्रश्न 07. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का प्रमाणपत्र कहाँ मिलेगा ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का पात्रता प्रमाणपत्र सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से वितरित होगा |

प्रश्न 08. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) कैसे मिलेगा ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले अर्थात् 17 नवम्बर 2021 परीक्षा संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगें |

प्रश्न 09. यूपीटेट परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन में कितने जनपदों का विकल्प लिया जायेगा ?

उत्तर. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए 3 जनपदों (जिलों) का विकल्प लिया जायेगा | अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गये तीन जनपद विकल्प में से किसी भी जनपद में परीक्षा में शामिल कराया जा सकता है |

प्रश्न 10. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर. 25 अक्टूबर 2021

प्रश्न 11. UPTET Syllabus 2021 PDF in English Download कहाँ मिलेगा ?

उत्तर. अभ्यर्थी UPTET Syllabus 2021 in Hindi & English PDF Download को यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से अथवा ऊपर दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है |