CTET & UPTET Environment Studies Questions Answers in Hindi

CTET & UPTET Environment Studies Questions Answers (MCQ) in Hindi

केन्द्रीय और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट और यूपीटेट) के लिए आज विद्यादूत में पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) से सम्बन्धित यह लेख “CTET & UPTET Environment Studies Questions Answers in Hindi” प्रस्तुत किया जा रहा है | इस लेख में सीटीईटी (CTET) और यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन पर पूर्ण अध्ययन नोट्स को वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (MCQ) के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे अभ्यर्थी ईवीएस के पूर्ण अध्ययन नोट्स को आसानी से समझ सके | पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) के प्रश्न सीटीईटी, यूपीटीईटी, आरईईटी, एमपीटीईटी आदि परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण है |

सीटेट और यूपी टीईटी परीक्षा के प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए) में पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न आते है, जोकि परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है |

विद्यादूत की इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें –

UPTET/CTET SOECIALUP PGT/TGT SPECIAL
UGC NET SPECIALUPHESC SPECIAL
UP RO/ARO SPECIALUPSC SPECIAL
UPSSSC SPECIALPREVIOUS SOLVED PAPERS

CTET & UPTET Environment Studies Questions Answers (MCQ) in Hindi

प्रश्न 01. पर्यावरण अध्ययन में बच्चों को जोड़ने की सबसे प्रभावशाली युक्ति कौन सी है ?

(a) किस्से कहानियाँ (b) पाठ्यपुस्तक का पठन (c) शिक्षक द्वारा व्याख्याएँ (d) कक्षा निदर्शन

प्रश्न 02. स्थानों, दूरियों और दिशाओं की सापेक्ष स्थिति को समझने की क्षमता है –

(a) ग्राफिक कौशल (b) स्थितीय कौशल (c) दिशात्मक कौशल (d) चित्रण कौशल

प्रश्न 03. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति निम्नलिखित का समर्थन नही करती है –

(a) बच्चें कम गलतियाँ करें

(b) बच्चों को करके सीखने का अवसर मिले

(c) बच्चें बहुत से प्रश्न पूछें

(d) बच्चों को खोज करने के लिए पर्याप्त स्थान मिले

प्रश्न 04. हमारे देश में निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा ठंडा रेगिस्तान है ?

(a) मेघालय (b) जैसलमेर (c) लद्दाख (d) दार्जिलिंग

प्रश्न 05. निम्नलिखित में क्या पर्यावरण अध्ययन में आकलन के लिए संकेतक नही होना चाहिए ?

(a) प्रश्न पूछना (b) सहभागिता (c) याद करना (d) न्याय व समानता के प्रति सरोकार

प्रश्न 06. स्त्रियाँ, पुरुषों की तुलना में कमजोर है | यह एक – है |

(a) अंधविश्वास (b) रूढ़िबद्ध धारणा (c) वैज्ञानिक तथ्य (d) मिथक

प्रश्न 07. निम्नलिखित में से कौन से राज्य जम्मू व कश्मीर के पड़ोसी राज्य है ?

(a) हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश, पंजाब (c) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड (d) उत्तराखण्ड राजस्थान

प्रश्न 08. प्राथमिक स्तर पर बच्चें का आकलन करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है — का प्रयोग करना |

(a) योगात्मक कार्य (b) पोर्टफोलियो (c) गृहकार्य (d) आवधिक परीक्षाएं

प्रश्न 09. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के आकलन में निम्नलिखित में से कौन सा एक संकेतक उपयुक्त नही है ?

(a) स्मरण (b) सहयोग (c) प्रश्न पूछना (d) न्याय व समानता के प्रति चिंता

प्रश्न 10. कांसा दो धातुओं का मिश्रण है | ये दो धातुएं है –

(a) तांबा और जस्ता (b) तांबा और लोहा (c) तांबा और टिन (d) एलुमिनियम और टिन

प्रश्न 11. निर्धारण मापनी (रेटिंग स्केल) में कौन सी तकनीक का उपयोग होता है ?

(a) अवलोकन (b) जाँच सूची (c) अधिविन्यास (d) लिखित प्रश्न

प्रश्न 12. पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं | इसका कारण है कि –

(a) वें उड़ सकते है

(b) उनके कान पंखों से ढके होते है

(c) पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नही सकती

(d) पक्षियों की आँखें छोटे होती है

प्रश्न 13. भोरोत्तोलकों को प्रायः मांसपेशियां और बॉडी मास बनाने की आवश्यकता होती है | इस उद्देश्य के लिए, उन्हें ऐसा आहार लेने की

आवश्यकता है जो — से भरपूर है |

(a) विटामिन (b) प्रोटीन (c) वसा (d) कार्बोहाइड्रेटस

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से जीवन-प्रक्रियाओं का कौन सा युग्म पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं दोनों में मिलता है ?

(a) वृद्धि और भोजन बनाना

(b) प्रजनन और अंकुरण वृद्धि और अंकुरण

(c) प्रजनन और भोजन बनाना

(d) वृद्धि और प्रजनन

प्रश्न 15. ताजमहल के पीले होने के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है ?

(a) सल्फर (b) क्लोरिन (c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड

प्रश्न 16. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए –

(a) शिक्षाथियों को अनुशासन में बनाये रखना

(b) अधिगम-विचार के अवसर उपलब्ध कराना

(c) प्रभावी अधिगम के लिए पाठ की दोहराई

(d) समय का बेहतर उपयोग

प्रश्न 17. आमतौर पर यह माना जाता है कि रात में जागने वाले जानवर हर चीज को जिस रंग में देखते है, वे रंग है –

(a) हरा और पीला

(b) नारंगी और लाल

(c) काला और सफेद

(d) बैगनी और नीला

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से हमारे देश के किस राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते है ?

(a) जम्मू व कश्मीर (b) मिजोरम (c) गोवा (d) बिहार

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन बीज नही है ?

(a) साबूदाना (b) गेहूँ (c) काली मिर्च (d) सौंफ

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन से शब्द-समूह आपस में निकटतम रूप से सम्बन्धित है ?

(a) मच्छर, डेंगू लौह, गुड़

(b) मच्छर, मलेरिया, अनीमिया

(c) लौह, हीमोग्लोबिन, अनीमिया, आंवला

(d) लौह, मलेरिया, अनीमिया, रक्त

प्रश्न 21. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को —

(a) बच्चों के दृष्टिकोण को स्वीकार करना और सम्मान देना चाहिए

(b) विशेषतः पुस्तकों व परीक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए

(c) अभिवावकों के विचारों को स्वीकार करना और सम्मान देना चाहिए

(d) विशेषतः प्रयोगों पर ध्यान देना चाहिए

प्रश्न 22. निम्नलिखित में से क्या पेट्रोलियम से नही प्राप्त होता है ?

(a) डीजल (b) ग्रीस (c) कोयला (d) मोम

प्रश्न 23. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में ‘समुदाय’ सीखने सिखाने का एक महत्वपूर्ण संसाधन है, क्योकि –

(a) यह आसानी से उपलब्ध होने वाला संसाधन है

(b) इसमे समझदार और बुजुर्ग व्यक्ति होते है

(c) यह एक बहुत सस्ता संसाधन है

(d) यह वास्तविक स्थितियों में सीखने के अवसर उपलब्ध कराता है

प्रश्न 24. डिस्लेक्सिया मुख्यतः — की समस्या के साथ सम्बन्धित है |

(a) सुनने (b) बोलने व सुनने (c) बोलने (d) पढ़ने

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता बरगद के पेड़ की जड़ों की नही है ?

(a) जड़ें शाखाओं से नीचे लटकती हैं

(b) जड़ें भोजन का भंडारण करती हैं

(c) इसमें जमीन के भीतर जड़ें होती हैं

(d) जड़ें खम्भों की तरह पेड़ को सहायता प्रदान करती हैं

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन सी अदिश राशि (scalar quantity) है ?

(a) संवेग (b) द्रव्यमान (c) गुरुत्वाकर्षण (d) भार

प्रश्न 27. मानवों के पेट में आमाशय रस की प्रकृति – होती है और वह भोजन के पाचन में सहायता करता है |

(a) क्षारीय (b) उदासीन (c) उभयधर्मी (d) अम्लीय

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी रुके अथवा इकट्ठा हुए जल से हो सकती है ?

(a) मलेरिया (b) निमोनिया (c) चेचक (d) पोलियों

प्रश्न 29. निम्नलिखित समूहों में से उस समूह को चुनिए जिसमे खाना पकाने के तरीके (ढंग) दिए गये है –

(a) उबाल कर, गूंध कर, भून कर

(b) सेंक कर, तल कर, भून कर

(c) तल कर, भिगो कर, भून कर

(d) सेंक कर, उबाल कर, बेल कर

प्रश्न 30. भारत के मानचित्र में झारखंड कहाँ स्थित है ?

(a) ओडिशा के उत्तर में

(b) पश्चिम बंगाल के पूर्व में

(c) छत्तीसगढ़ के दक्षिण-पूर्व में

(d) उत्तर प्रदेश के पश्चिम में

CTET & UPTET Environment Studies Questions Answers (MCQ) in Hindi | Answers

उत्तर 01. (a) किस्से कहानियाँ | पर्यावरण अध्ययन में बच्चों को जोड़ने की सबसे प्रभावशाली युक्ति किस्से-कहानियाँ है |

उत्तर 02. (d) चित्रण कौशल | स्थानों, दूरियों और दिशाओं की सापेक्ष स्थिति को समझने की क्षमता चित्रण कौशल या मैपिंग स्किल

कहलाती है |

उत्तर 03. (a) बच्चें कम गलतियाँ करें | पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति इसका समर्थन नही करती है कि बच्चें कम गलतियाँ करें, बच्चें अपनी

गलतियों के द्वारा ही सीखते है |

उत्तर 04. (c) लद्दाख | लद्दाख को भारत का ठंडा रेगिस्तान कहा जाता है |

उत्तर 05. (c) याद करना | पर्यावरण अध्ययन में आकलन के लिए याद करना संकेतक नही होना चाहिए |

उत्तर 06. (b) रूढ़िबद्ध धारणा | स्त्रियाँ, पुरुषों की तुलना में कमजोर है | यह एक रूढ़िबद्ध धारणा है

उत्तर 07. (b) हिमाचल प्रदेश, पंजाब | जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और पंजाब है |

उत्तर 08. (b) पोर्टफोलियो | प्राथमिक स्तर पर बच्चें का आकलन करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका पोर्टफोलियो का प्रयोग करना है |

उत्तर 09. (d) न्याय व समानता के प्रति चिंता | प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के आकलन में न्याय व समानता के प्रति चिंता संकेतक

उपयुक्त नही है |

उत्तर 10. (c) तांबा और टिन | कांसा, तांबा और टिन का मिश्रण है |

उत्तर 11. (a) अवलोकन | निर्धारण मापनी (रेटिंग स्केल) में अवलोकन तकनीक का उपयोग होता है |

उत्तर 12. (c) पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नही सकती | पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं | इसका कारण है कि पक्षियों की

आँखों की पुतली घूम नही सकती |

उत्तर 13. (b) प्रोटीन | भोरोत्तोलकों को प्रोटीन से भरपूर आहार की आवश्यकता होती है |

उत्तर 14. (d) वृद्धि और प्रजनन | जीवन-प्रक्रियाओं का वृद्धि और प्रजनन युग्म पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं दोनों में मिलता है |

उत्तर 15. (d) सल्फर डाइऑक्साइड | ताजमहल के पीले होने के लिए सल्फर डाइऑक्साइड जिम्मेदार है |

उत्तर 17. (c) काला और सफेद | आमतौर पर यह माना जाता है कि रात में जागने वाले जानवर हर चीज को काला व सफेद रंग में देखते है |

उत्तर 18. (c) गोवा | गोवा राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते है |

उत्तर 19. (a) साबूदाना | साबूदाना बीज नही है |

उत्तर 20. (c) लौह, हीमोग्लोबिन, अनीमिया, आंवला | लौह, हीमोग्लोबिन, अनीमिया, आंवला शब्द-समूह आपस में निकटतम रूप से सम्बन्धित है |

उत्तर 21. (d) विशेषतः प्रयोगों पर ध्यान देना चाहिए | पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को विशेषतः प्रयोगों पर ध्यान देना चाहिए |

उत्तर 22. (c) कोयला | कोयला पेट्रोलियम से नही प्राप्त होता है |

उत्तर 23. (d) यह वास्तविक स्थितियों में सीखने के अवसर उपलब्ध कराता है | प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में ‘समुदाय’ सीखने सिखाने का एक महत्वपूर्ण संसाधन है, क्योकि यह वास्तविक स्थितियों में सीखने के अवसर उपलब्ध कराता है |

उत्तर 24. (d) पढ़ने | डिस्लेक्सिया मुख्यतः पढ़ने की समस्या के साथ सम्बन्धित है |

उत्तर 25. (b) जड़ें भोजन का भंडारण करती हैं | बरगद के पेड़ों की जड़े भोजन का भण्डारण नही करती है |

उत्तर 26. (b) द्रव्यमान | द्रव्यमान अदिश राशि (scalar quantity) है |

उत्तर 27. (d) अम्लीय | मानवों के पेट में आमाशय रस की प्रकृति अम्लीय होती है और वह भोजन के पाचन में सहायता करता है |

उत्तर 28. (a) मलेरिया | मलेरिया जल-जनित बीमारी है |

उत्तर 29. (b) सेंक कर, तल कर, भून कर | खाना पकाने के तरीके (ढंग) है – सेंक कर, तल कर, भून कर |

उत्तर 30. (a) ओडिशा के उत्तर में | भारत के मानचित्र में झारखंड ओडिशा के उत्तर में स्थित है |

विद्यादूत की इन केटेगरी को भी देखें –

HistoryEducation
PhilosophyConstitution
GeographyEconomic
SociologyScience