CTET Important Questions Answers in Hindi

CTET Important Questions Answers in Hindi

CTET Important Questions Answers in Hindi 2021 : विद्यादूत के इस लेख में हम CTET और UPTET के पेपर 1 और पेपर 2 के बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर प्रस्तुत कर रहें है | सीटेट 2021 और यूपीटेट 2021 में सफलता के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र अथवा बाल विकास और अध्यापन (Child Development and Pedagogy) के प्रश्नों पर अधिक ध्यान देना आवश्यक होता है |

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 2021 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है | यहाँ प्रस्तुत CTET 2021 और UPTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बाल विकास और अध्यापन (Child Development and Pedagogy) पर आधारित है |

विद्यादूत में सीटेट 2021 और यूपीटेट 2021 से सम्बन्धित कुछ लेख पहले से ही उपलब्ध है जिन्हें आप यहाँ (CTET/UPTET SPECIAL) पर क्लिक करके देख सकते है | CTET Model Paper in Hindi और UPTET Model Paper in Hindi भी उपलब्ध है |

विद्यादूत की कुछ महत्वपूर्ण केटेगरी भी आप नीचे देख सकते है –

UGC NET SPECIALPGT/TGT SPECIAL
UPHESC SPECIALMCQ
UPSSSC SPECIALRO/ARO SPECIAL
UPSC SPECIALSYLLABUS
SOLVED PAPERSMODEL PAPERS

CTET & UPTET Important Questions Answers in Hindi 2021 : Child Development and Pedagogy

CTET 2021 (CTET Mock Test 2021) और UPTET 2021 (UPTET Mock Test 2021) के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र अथवा बाल विकास और अध्यापन (Child Development and Pedagogy) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर इस प्रकार है –

प्रश्न 01. किस प्रकार के प्रश्नों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की श्रेणी में रखा जाता है ?

(a) सत्य अथवा असत्य (b) निबंधात्मक प्रश्न (c) लघुउत्तरात्मक प्रश्न (d) मुक्त उत्तर वाला प्रश्न

प्रश्न 02. जब बच्चा फेल होता है, तो इसका तात्पर्य है कि –

(a) बच्चा पढ़ाई के लिए अयोग्य है |

(b) बच्चे को स्कूल बदल देना चाहिए |

(c) बच्चें ने उत्तरों को समझ कर नही लिखा है |

(d) व्यवस्था फेल हुई है |

प्रश्न 03. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धांत है ?

(a) विकास हमेशा रेखीय होता है

(b) सभी की विकास-दर समान नही होती है

(c) यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया नही है

(d) विकास की सभी प्रक्रियाएं अंतर्संबंधित नही है

प्रश्न 04. शिक्षा के सम्बन्ध में समाजीकरण से क्या तात्पर्य है –

(a) समाज में बड़ों को सम्मान देना

(b) अपने सामाजिक मानदंड निर्मित करना

(c) सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना

(d) सामाजिक वातावरण में अनुकूल व समायोजन

प्रश्न 05. वाइगोत्सकी बच्चों के सीखने में निम्न में से किस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते है ?

(a) सामाजिक (b) शारीरिक (c) नैतिक (d) आनुवंशिक

प्रश्न 06. शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है –

(a) रटने पर अधिक बल देकर

(b) परीक्षा परिणाम पर केन्द्रित होकर

(c) बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर

(d)अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर

प्रश्न 07. निम्न में से कौन सा शिक्षक से सम्बन्धित अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है ?

(a) शिक्षण अधिगम संसाधनों की उपलब्धता

(b) विषयवस्तु में प्रवीणता

(c) विषयवस्तु अथवा अधिगम अनुभव की प्रकृति

(d) बैठने की उचित व्यवस्था

प्रश्न 08. निम्न में से कौन सा सीखने का क्षेत्र है –

(a) व्यवसायिक (b) भावात्मक (c) आध्यात्मिक (d) आनुभविक

प्रश्न 09. मानव व्यक्तित्व परिणाम है –

(a) आनुवंशिकता व वातावरण की अंतःक्रिया का

(b) पालन पोषण व शिक्षा का

(c) केवल वातावरण का

(d) केवल आनुवंशिकता का

प्रश्न 10. नर्सरी कक्षा में शुरुआत करने हेतु कौन सी विषयवस्तु सनसे अच्छी है ?

(a) मेरा परिवार (b) मेरा स्कूल (c) मेरा प्रिय दोस्त (d) मेरा पड़ोस

प्रश्न 11. प्रतिभाशाली विद्यार्थी –

(a) अपनी आवश्यकताओं को दृढ़तापूर्वक नही व्यक्त कर पाते

(b) स्वाभाव में अंतर्मुखी होते है

(c) अपने निर्णयों में आत्मनिर्भर होते है

(d) शिक्षकों से स्वतंत्र होते है

प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन सा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है ?

(a) बाह्य कारक (b) अधिक सरल अथवा कठिन लक्ष्यों का चयन करने की प्रवृति

(c) लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि

(d) असफलता से बचने के लिए अभिप्रेरणा

प्रश्न 13. निम्न में से कौन सी संज्ञानात्मक क्रिया दी गयी सूचना के विश्लेषण हेतु प्रयोग में लाई जाती है ?

(a) अंतर करना (b) वर्णन करना (c) पहचान करना (d) वर्गीकृत करना

प्रश्न 14. हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत किस पर बल देता है –

(a) सामान्य बुद्धि पर

(b) विद्यालय में आवश्यक समान योग्यताओं पर

(c) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं पर

(d) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों पर

प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन विद्वान यह मत स्पष्ट करता है कि बच्चें अपनी वृद्धि और विकास के लिए कठोर अध्ययन करते है ?

(a) मैस्लो (b) बंडूरा (c) स्किनर (d) पियाजे

प्रश्न 16. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया ?

(a) स्टर्नबर्ग ने (b) डेविड वैश्लर ने (c) स्पीयरमैन ने(d) अल्फ्रेड बिने ने

प्रश्न 17. मानव विकास – है |

(a) मात्रात्मक (b) गुणात्मक (c) मात्रात्मक व गुणात्मक दोनों (d) कुछ सीमा तक अमापनीय

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन सा स्टर्नबर्ग की बुद्धि के त्रिस्तरीय सिद्धांत का एक रूप है ?

(a) गणितीय बुद्धि (b) व्यावहारिक बुद्धि (c) प्रायोगिक बुद्धि (d) संसाधनपूर्ण बुद्धि

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन सा कारक अधिगम को सकारात्मक प्रकार से प्रभावित करता है ?

(a) अर्थपूर्ण सम्बन्ध (b) फेल हो जाने का भय (c) माता-पिता की ओर से दबाव (d) सहपाठियों से प्रतियोगिता

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है ?

(a) स्वास्थ्य क्लब (b) ईको क्लब (c) परिवार (d) सार्वजनिक पुस्तकालय

CTET 2021 Child Development and Pedagogy Answers

उत्तर 01. (a) सत्य अथवा असत्य

उत्तर 02. (d) व्यवस्था फेल हुई है

उत्तर 03. (b) सभी की विकास-दर समान नही होती है

उत्तर 04. (d) सामाजिक वातावरण में अनुकूल व समायोजन

उत्तर 05. (a) सामाजिक

उत्तर 06. (c) बाल-केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर

उत्तर 07. (b) विषयवस्तु में प्रवीणता

उत्तर 08. (b) भावात्मक

उत्तर 09. (a) आनुवंशिकता व वातावरण की अंतःक्रिया का

उत्तर 10. (a) मेरा परिवार

उत्तर 11. (c) अपने निर्णयों में आत्मनिर्भर होते है

उत्तर 12. (c) लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि

उत्तर 13. (a) अंतर करना

उत्तर 14. (c) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं पर

उत्तर 15. (a) मैस्लो

उत्तर 16. (d) अल्फ्रेड बिने ने

उत्तर 17. (c) मात्रात्मक व गुणात्मक दोनों

उत्तर 18. (b) व्यावहारिक बुद्धि

उत्तर 19. (a) अर्थपूर्ण सम्बन्ध

उत्तर 20. (d) सार्वजनिक पुस्तकालय