UPSESSB TGT PGT Vacancy 2021 Notification in Hindi @www.upsessb

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2021 Notification in Hindi, UP TGT PGT Vacancy 2021 in Hindi, UP TGT PGT Latest News 2021, यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021, UPSESSB Vacancy 2021, UPSESSB Teacher Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board – UPSESSB) ने पीजीटी (प्रवक्ता) और टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) की कुल 15198 पदों वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया है | उत्तर प्रदेश के 4.5 हजार से अधिक सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक कॉलेज में अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती का यह विज्ञापन जारी हुआ है | UPSESSB TGT PGT Recruitment, 15198 पदों में 2595 पद पीजीटी (UPSESSB PGT) के लिए और 12603 पद टीजीटी (UPSESSB TGT) के लिए है |

UP PGT TGT Teacher Bharti 2021 Latest News 2021, UPSESSB PGT और UPSESSB TGT के पदों पर भर्ती के लिए www.upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ये भी देखें – UP PGT TGT Vacancy Subject Wise 2021

UP Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board latest News उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की टीजीटी पीजीटी की यह वैकेंसी चार वर्ष के लम्बे इंतजार बाद आई है | UPSESSB Vacancy 2021, UPSESSB New Vacancy 2021, UP PGT TGT Vacancy 2021, UP PGT TGT Latest News 2021, UP PGT TGT Syllabus 2021 |

ये भी देखें – Latest Job Alert

इस भर्ती में सबसे विशेष बात यह है कि टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) से साक्षात्कार (इंटरव्यू) खत्म कर दिया है | लेकिन पीजीटी (प्रवक्ता) में 50 अंकों का साक्षात्कार अभी भी है | टीजीटी में में पीएचडी, एमएड और खेल जैसे भारांक भी खत्म कर दिए गये है | UP TGT Latest News, UPSESSB Latest News in Hindi |

लेकिन पीजीटी में पीएचडी, एमएड, बीएड और खेल कोटे पर 25 अंकों का साक्षात्कार होगा | इस भर्ती में पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को EWS के तहत 10% आरक्षण भी दिया गया है | UP PGT TGT News in Hindi |

ये भी देखें – हड़प्पा सभ्यता में कृषि और पशुपालन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Board – UPSESSB) की पीजीटी व टीजीटी की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है | बहुविकल्पीय प्रश्नों की इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |

अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार पीजीटी और टीजीटी दोनों पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | पीजीटी व टीजीटी पदों की परीक्षाएं मंडल मुख्यालयों पर अलग-अलग तारीखों पर आयोजित होगी |

ये भी देखें – भारत के राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्तियां

UPSESSB PGT – TGT Vacancy 2021 Information In Hindi

विज्ञापन संख्या01/2021 प्रशिक्षित स्नातक, 02/2021 प्रवक्ता
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ तिथि16/03/2021
ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रारम्भ तिथि16/03/2021
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि11/04/2021
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि13/04/2021
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि15/04/2021
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिजल्द सूचित किया जायेगा
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जायेगा

चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एक विषय के लिए एक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | अभ्यर्थी एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते है | भाषा से सम्बन्धित पेपर उसी भाषा में उपलब्ध होंगे जैसे हिन्दी का पेपर हिन्दी में, अंग्रेजी का पेपर अंग्रेजी में, संस्कृत का पेपर संस्कृत में और उर्दू का पेपर उर्दू में ही होगा |

ये भी देखें – शिक्षा के प्रकार

इस परीक्षा में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को 10% क्षैतिज आरक्षण भी दिया गया है | लेकिन किसी भी तरह का आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेगा |

आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि आवेदन की हार्ड कॉपी उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को नही भेजनी है | और अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन करने का मौका नही दिया जायेगा |

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की इस पीजीटी और टीजीटी की लिखित परीक्षा में ऋणात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नही रखा गया है |

ये भी देखें – बौद्ध धर्म में प्रतीत्यसमुत्पाद क्या है

UPSESSB TGT PGT Helpline Number

आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है | अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466851, +91-8299325775 पर ऑनलाइन आवेदन में समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क कर सकते है |

UPSESSB PGT Vacancy 2021 Fee Detail

UP PGT Online Application Fee इस प्रकार है –

श्रेणीआवेदन शुल्कऑनलाइन प्रक्रिया शुल्ककुल शुल्क
सामान्य (General)700/-50/-750/-
ई.डब्लू.एस. (EWS)600/-50/-650/-
ओं.बी.सी. (OBC)700/-50/-750/-
अनुसूचित जाति (SC)400/-50/-450/-
अनुसूचित जनजाति (ST)200/-50/-250/-

UPSESSB TGT Vacancy 2021 Fee Detail

UP TGT Online Application Fee इस प्रकार है –

श्रेणीआवेदन शुल्कऑनलाइन प्रक्रिया शुल्ककुल शुल्क
सामान्य (General)700/-50/-750/-
ई.डब्लू.एस. (EWS)400/-50/-450/-
ओं.बी.सी. (OBC)700/-50/-750/-
अनुसूचित जाति (SC)400/-50/-450/-
अनुसूचित जनजाति (ST)200/-50/-250/-

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2021 Age Limit

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Board – UPSESSB) के अनुसार पीजीटी (प्रवक्ता) और टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए |

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2021 Salary

What is UP TGT Salary ?

प्रशिक्षित स्नातक (TGT) संवर्ग – 44900-142400, पे लेवेल 7, ग्रेड पे 4600

What is UP PGT Salary ?

प्रवक्ता (PGT) संवर्ग – 47600-151100, पे लेवेल 8, ग्रेड पे 4800

ये भी देखें – पृथ्वी की उत्त्पत्ति और विकास की कहानी

UPSESSB UP TGT PGT Vacancy 2021 Exam Center

चयन आयोग के अनुसार समस्त मंडल के जिले मुख्यालयों पर ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा | चयन आयोग परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए स्वतंत्र है |

UP TGT PGT Vacancy 2021 Recruitment Process

पीजीटी (PGT) पद पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा | पीजीटी (प्रवक्ता) की लिखित परीक्षा में 425 अंकों एक पेपर होगा जिसमे कुल 125 प्रश्न होंगे | इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न 3.4 अंक का होगा |

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद के चयन के लिए लिखित परीक्षा में 500 अंकों का एक पेपर होगा, जिसमे कुल 125 प्रश्न होंगें | इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा |

प्रशिक्षित स्नातक पद पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा |

प्रवक्ता (पीजीटी) पद के लिए चयन की प्रक्रिया इस प्रकार की होगी –

लिखित परीक्षा425 अंक
साक्षात्कार50 अंक
विशेष योग्यता अधिभार (पीएचडी, एमएड, बीएड, खेल)25 अंक
कुल योग  500 अंक

इस परीक्षा में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगें | लिखित परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होगी | सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगें |

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना है है कि कोई पुरुष अभ्यर्थी किसी भी बालिका संस्था में आवेदन नही कर सकता है | महिला अभ्यर्थी बालक विद्यालय और बालिका विद्यालय दोनों के लिए पात्र है | लेकिन आवेदन पत्र में किसी एक वर्ग (बालक अथवा बालिका) का उल्लेख करना आवश्यक होगा | किसी एक विषय में केवल एक ही वर्ग (बालक अथवा बालिका) में आवेदन ही मान्य होगा |

अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार अलग-अलग विषयों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है क्योकि प्रवक्ता (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) पद की परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में आयोजित होंगी |

UPSESSB PGT TGT Vacancy 2021 Syllabus PDF FREE DOWNLOAD

UP TGT PGT Vacancy 2021 Syllabus PDF को आप नीचे दिए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है –

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2021 : Important Links

Apply OnlineCLICK HERE
Download Notification PGTCLICK HERE
Download Notification TGTCLICK HERE
Download PGT SyllabusClick Here
Download TGT SyllabusClick Here
UPSESSB Official WebsiteClick Here
Download Admit CardActivate Soon
Vidyadoot YouTube ChannelClick Here
Vidyadoot Facebook PageClick Here

प्रश्न – यूपी पीजीटी की योग्यता क्या है ?

उत्तर – यूपी पीजीटी पद पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए |

प्रश्न – यूपी पीजीटी की आयु सीमा कितनी रखी गयी है ?

उत्तर – आयु 01 जुलाई को 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए |

प्रश्न – यूपी पीजीटी की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर – प्रवक्ता संवर्ग की सैलरी 47600-151100 होती है |

प्रश्न – यूपी पीजीटी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर – यूपी पीजीटी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11/04/2021 है |

प्रश्न – यूपी टीजीटी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर – यूपी टीजीटी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11/04/2021 है |