UPPSC BEO Result 2020 @uppsc.up.nic.in

UPPSC BEO Result 2020

UPPSC BEO Pre Result 2020 Released @uppsc.up.nic.in BEO Cut Off, BEO Marks, BEO Merit : खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 (Khand Shiksha Adhikari Exam 2020) का रिजल्ट आज 1 अक्टूबर 2020 को लोक सेवा आयोग, उ.प्र. ने घोषित कर दिया है | खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा- 2019 [Block Education Officer (Prelim) Exam 2019] के लिए कुल 528313 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन कोविड-19 संक्रमण भय की वजह से केवल 234064 अभ्यर्थियों ने ही UPPSC BEO Exam 2020 दिया था | खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा (UPPSC BEO Vacancy 2020) में कुल पदों की संख्या 309 है | Block Education Officer 2020 Result में कुल 309 posts (beo vacancy 2020) के सापेक्ष कुल 4591 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा (Block Education Officer 2020 Mains Exam) के लिए आयोग ने सफल घोषित किया है | इस पोस्ट में UPPSC BEO Pre Result 2020,UPPSC BEO Cut Off Marks, UPPSC Block Education Result 2020, UPPSC Block Education Merit List 2020 पर चर्चा की गयी है |

लोक सेवा आयोग, उ.प्र. (U.P. Public Service Commission) ने स्पष्ट किया है कि Block Education Officer 2020 Mains Exam का कार्यक्रम और BEO Mains Exam 2020 के लिए सफल कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने के प्रोसेस सम्बन्धित जानकारी के सम्बन्ध में अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी |

ये भी देखें – Sarkari Result

लोक सेवा आयोग, उ.प्र. (U.P. Public Service Commission) ने यह भी स्पष्ट किया है कि Block Education Officer 2020 Result (BEO RESULT 2020) से सम्बन्धित प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ़ अंक (Block Education Officer 2020 Result Cutoff Marks) अंतिम चयन परिणाम (BEO 2020 Final Result) घोषित होने के बाद लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर प्रस्तुत कर दिए जायेंगें |

ये भी देखें – UPPSC BEO ANSWER KEYS

UPPSC ने स्पष्ट किया है कि BEO RESULT 2020 से सम्बन्धित प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ़ अंक के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नही किये जायेंगें और उन पर विचार भी नही किया जायेगा |

ये भी देखें – Model Paper

12 साल बाद निकली खण्ड शिक्षा अधिकारी की भर्ती

आपको जानकर हैरानी होगी की खण्ड शिक्षा अधिकारी (Khand Shiksha Adhikari) की यह भर्ती 12 वर्ष बाद निकाली गयी है | इसके पहले वर्ष 2007 में खण्ड शिक्षा अधिकारी की भर्ती निकाली गयी थी |

खण्ड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) की वैकेंसी लोक सेवा आयोग ने 12 दिसम्बर 2019 को निकाली थी और 13 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गये थें | खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा (BEO Exam 2020) पूरे प्रदेश के 18 जिलों में 1127 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी |

ये भी देखें – Previous Paper

Block Education Officer (Prelim) Exam 2019 Result

UPPSC BEO Pre Result 2020Click Here

UPPSC BEO Cut Off Marks 2020

लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC Block Education Officer Cut Off Marks 2020 के लिए प्रत्येक श्रेणी के लिए न्यूनतम qualifying cut off marks तय किये जायेंगें | लोक सेवा आयोग अंतिम रिजल्ट (beo result 2020) के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी कट ऑफ़ मार्क लिस्ट (UPPSC BEO Cut Off Marks List 2020) जारी करेगा | प्रत्येक उम्मीदवार को सभी कट ऑफ़ वर्गों में न्यूनतम स्कोर प्राप्त करना होगा |

ये भी देखें – Job Alert

UPPSC BEO Merit List 2020

आयोग UPPSC BEO Merit List 2020 बीइओ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये गये उच्चतम अंकों (highest marks) के आधार पर जारी की जाएगी | UPPSC BEO Merit List 2020 को उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकेंगें |