संघ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित (UPSC Result 2019), प्रदीप सिंह बनें ऑल इंडिया टॉपर, टॉप 20 में 9 लड़कियां

upsc result 2019 declared pradeep singh becomes all india topper

UPSC Result 2019 : Pradeep Singh UPSC Topper : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 (UPSC Result 2019) के फाइनल रिजल्ट की घोषणा आज (4 अगस्त 2020) कर दी है | upsc result 2019 में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है | सिविल सेवा परीक्षा 2019 (UPSC Civil Services Final Result 2019) में कुल 829 उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 251 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी , 129 उम्मीदवार अनुसूचित जाति (एससी) कैटेगरी से 67 अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी और 78 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी से है |

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बताया है कि चयनित उम्मीदवार 15 दिनों के बाद अपने मार्क्स upsc official website www.upsc.gov.in पर देख सकते है | यूपीएससी रिजल्ट 2019 में हरियाणा के सोनीपत जिले में रहने वाले प्रदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर बने है, दूसरे स्थान पर दिल्ली के जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की प्रतिभा वर्मा है | प्रतिभा वर्मा को महिलाओं में सर्वोच्च स्थान प्रतिभा वर्मा को मिला है |

यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services) के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Adminiastrative Service -IAS), भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service – IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service – IFS) के आलावा Central services, Group A और Group B की महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए चयन किया जाता है |

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के तीन चरण होते है | प्रथम चरम में प्रारम्भिक परीक्षा होती है, दूसरे चरम में मुख्य परीक्षा होती है और तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है |

ये भी देखें – Job Alert

सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों (मार्क्स) के आधार पर तैयार होता है |

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी रिजल्ट 2019 में 182 उम्मीदवारों को रिज़र्व लिस्ट में रखा है | upsc civil services final result 2019 की इस रिज़र्व लिस्ट में 91 जनरल कैटेगरी, 71 ओबीसी कैटेगरी, 8 एससी कैटेगरी, 3 एससी कैटेगरी और 9 ईडब्ल्यूएस ईडब्ल्यूएस में उम्मीदवार है |

अभी कुल 11 उम्मीदवार ऐसे है जिनका रिजल्ट आयोग ने होल्ड पर रखा है | यूपीएससी मुख्य परीक्षा (UPSC Main Exam) में कुल 2304 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी |

यूपीएससी का पूरा रिजल्ट और टॉपर्स की पूरी लिस्ट आप इस लिंक को टच करके देख सकते है |

UPSC Civil Service 2019 Women Topper Pratibha Verma

सिविल सेवा परीक्षा 2019 में लड़कियों में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभा ने बताया कि ऑनलाइन तैयारी करना आसान होता है | स्टूडेंट्स को ऑनलाइन बहुत सारा स्टडी मैटेरियल मिल जाता है | न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन एजुकेशन के अवसर काफी बढ़ गये है |

Pradeep Singh UPSC Topper (UPSC Topper 2020)

हरियाणा के सोनीपत जिले में रहने वाले ऑल इंडिया टॉपर बने प्रदीप सिंह ने बताया कि उनके आदर्श व प्रेरणा स्रोत उनके पिता है | उन्होंने बताया कि एक बार जब वे जॉब करते थें तो उन्हें लगा कि वें जॉब करते हुए सिविल सर्विस की तैयारी नही कर पायेंगें तो उनके पिताजी ने उन्हें प्रेरित किया | पिताजी की प्रेरणा से उन्होंने दुबारा तैयारी शुरू की |ऑल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ मेरे पिताजी का है |

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ऑल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह (upsc result 2020/ upsc topper 2019) में कहा कि जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर रहे है उनको मेरा एक ही संदेश है कि वे खुद पर विश्वास रखें | अगर आपको कभी भी लगे कि आप यह नही कर पायेंगें तो आप उस कारण को याद करें, जिसके लिए आपने तैयारी प्रारम्भ की थी, अपने प्रेरणा स्त्रोत के सम्पर्क में रहें |

Important link For UPSC Examination

UPSC Official Websitehttps://www.upsc.gov.in/
UPSC Exam Calenderhttps://www.upsc.gov.in/examinations/exam-calendar
UPSC Previous Question Papershttps://www.upsc.gov.in/examinations/previous-question-papers
UPSC Syllabushttps://www.upsc.gov.in/examinations/revised-syllabus-scheme
Civil Services (Mains) Exam General Studies Paperhttps://www.upsc.gov.in/sites/default/files/General-Studies-Paper-I.pdf
Civil Services (Mains) Exam Essay Paperhttps://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Essay.pdf
Civil Services (Mains) Exam English (Compulsory) Paperhttps://www.upsc.gov.in/sites/default/files/English-Compulsory.pdf
UPSC Question Papershttps://www.upsc.gov.in/recruitment/recruitment-test/question-papers

UPSC Syllabus Download (UPSC Syllabus pdf)

UPSC syllabus pdf download in englishhttps://www.upsc.gov.in/examinations/revised-syllabus-scheme

upsc syllabus pdf download in hindi (upsc syllabus in hindi pdf) – https://www.upsc.gov.in/examinations/revised-syllabus-scheme

UPSC Full Form – Union Public Service Commission

UPSC Full Form in hindi – संघ लोक सेवा आयोग

ये भी देखें – IMPORTANT STUDY MATERIALS FOR UPSC (IAS)