UPPSC RO ARO Recruitment 2021 @uppsc.up.nic.in

uppsc ro aro recruitment 2021

UPPSC RO ARO Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा – 2021 [Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari Etc (General/Recruitment) Examination 2021] के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का विज्ञापन जारी कर दिया है | यूपीपीएससी आर.ओ./ए.आर.ओ. परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2021 से शुरू हो गये है | समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा – 2021 ऑनलाइन फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2021 है जबकि ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2021 है | समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा – 2021 में कुल पदों की संख्या 337 है, जिसमे सामान्य चयन के लिए पदों की संख्या 228 और विशेष चयन के लिए पदों की संख्या 109 है | अभ्यर्थी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकरिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in या इस लेख के अंत में दिए गये लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 Application Fee

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा – 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की फ़ीस निम्न प्रकार से है |

वर्गशुल्क
अनारक्षित (Unreserved)125/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Sections)125/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)125/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)65/-
दिव्यांग श्रेणी (Handicapped)25/-
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Service Man)65/-

ये भी देखें : History Study Materials

UPPSC RO/ARO Notification 2021 : Vacancy Details

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 में सामान्य और विशेष चयन में कुल पदों की संख्या 337 है | इसमे सामान्य चयन के लिए पदों की संख्या है 228 है और विशेष चयन के लिए पदों की संख्या 109 है | समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 के विशेष चयन के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी (लेखा), उ.प्र. सचिवालय की 04 रिक्तियां (02 पद अनुसूचित जाति और 02 पद ओ.बी.सी) और सहायक समीक्षा अधिकारी, उ.प्र. सचिवालय की 105 रिक्तियां (50 पद अनुसूचित जाति, 07 पद अनुसूचित जनजाति, 48 पद ओ.बी.सी) है |

ये भी देखें : All About India

UPPSC RO/ARO Minimum Efficiency Standard (MES)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने “समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021” में अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 35% और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 40% निर्धारित किया है | अर्थात् इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता सूची/चयन सूची में शामिल नही किये जायेंगें | इसका मतलब यह है कि निर्धारित न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अनर्ह (unqualified) माने जायेंगें |

ये भी देखें : Geography Study Materials

UPPSC RO/ARO 2021 SALARY (PAYSCALE)

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी वेतनमान : Rs 44900-142400 लेवल-7 से Rs 47600-151100 लेवल-8 तक

UPPSC RO/ARO Exam 2021 Reservation (आरक्षण)

उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इ.डब्लू.एस.) के लिए आरक्षण नियमानुसार दिया जायेगा | क्षैतिज आरक्षण भी लागू होगा | आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूलनिवासियों को ही प्राप्त होगा |

ये भी देखें : भारत में बेरोजगारी के प्रकार

UPPSC RO/ARO Notification : Marital Status (वैवाहिक स्थिति)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि वें पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी हो अथवा वें महिला अभ्यर्थी जिन्होंने किसी ऐसे पुरुष से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी हो, आवेदन करने के पात्र नही होंगें, जब तक कि महामहिम राज्यपाल ने उक्त शर्त से छूट न दे दी हो |

UPPSC RO/ARO Application 2021 : Eligibility Criteria (शैक्षिक अर्हता)

उ.प्र. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या समकक्ष अर्हताअनिवार्य
2.डी.ओ.ई.ए.सी.सी. सोसाइटी द्वारा प्रदत्त ‘ओ’ लेवल प्रमाण-पत्र या समकक्ष अर्हतावैकल्पिक
3.हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीडवैकल्पिक
4.अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमानवैकल्पिक

कुछ पदों के लिए विशिष्ट शैक्षिक अर्हताएं भी है, जिनके विस्तार से विवरण लोक सेवा आयोग की आधिकरिक वेबसाइट पर दिया गया है | जिसे आप नीचे UPPSC RO/ARO Notification Link पर क्लिक करके देख सकते है |

ये भी देखें : Science Study Materials

UPPSC RO/ARO Application 2021 : Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि05 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05 अप्रैल 2021
ऑनलाइन फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि05 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन सबमिट किये जाने की अंतिम तिथि08 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथिजल्द उपलब्ध
एडमिट कार्ड उपलब्धजल्द उपलब्ध

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 : Age Limit (आयु सीमा)

उ.प्र. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2021 को 21 पूर्ण होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | दिव्यांग अभ्यर्थी (PH Candidates) की अधिकतम आयु 55 वर्ष है |

उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ष के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु-सीमा में छूट प्राप्त होगी |

UPPSC RO/ARO Prelims Exam Pattern

SubjectTotal Questions (Objective Type)Total MarksTime
General Studies140140Two Hours
General Hindi6060One Hour
Total200 Questions200 MarksThree Hours

ये भी देखें : UPSSSC PET Notification, Eligibility, Syllabus

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 : Important Points

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा – 2021 [Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari Etc (General/Recruitment) Examination 2021] में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्न बातें को जान लें –

  • प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ के पेपर में गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी | प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 (0.33) अंक की कटौती की जाएगी |
  • आयोग ने अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 35% और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 40% निर्धारित किया है | अर्थात् इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता सूची/चयन सूची में शामिल नही किये जायेंगें | अर्थात् निर्धारित न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अनर्ह (unqualified) माने जायेंगें |
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को सामान्य हिन्दी के अनिवार्य पेपर में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जो आयोग द्वारा निर्धारित किया जायेगा |
  • हाई स्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि (D.O.B.) ही मान्य मानी जाएगी |
  • परीक्षा की सूचना ई-प्रवेश पत्र के द्वारा दी जाएगी |
  • प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने पर अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए पुनः आवेदन करना होगा |
  • मुख्य परीक्षा में वही रोल नम्बर रहेगा, जोकि प्रारम्भिक परीक्षा में था |
  • मूल प्रमाण पत्रों की जाँच अंतिम परिणाम आने के बाद होगी |
  • आयोग प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए पदों के 13 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित करेगा |
  • परीक्षा में ओएमआर आंसर शीट भरने में केवल ब्लैक बाल पॉइंट पेन का ही प्रयोग किया जायेगा |

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 : Important Links

UPPSC RO/ARO Apply OnlineClick Here
UPPSC RO/ARO Pay Exam FeeClick Here
UPPSC RO/ARO Submit Final FormClick Here
UPPSC RO/ARO Modify Edit FormClick Here
UPPSC RO/ARO Verify PaymentClick Here
UPPSC RO/ARO Final Registration No.Click Here
UPPSC RO/ARO Download NotificationEnglish | Hindi
UPPSC RO/ARO Download SyllabusEnglish | Hindi
UPPSC RO/ARO Official WebsiteClick Here
Free Job AlertClick Here
vidyadoot YouTube ChannelClick Here
vidyadoot websiteClick Here

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 : FAQ

प्रश्न : उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की सैलरी कितनी है ?

उत्तर : Rs 44900-142400 लेवल-7 से Rs 47600-151100 लेवल-8 तक

प्रश्न : उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2021 की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर : ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2021 है |

प्रश्न : उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में कुल पदों की संख्या कितनी है ?

उत्तर : कुल पदों की संख्या 337 है, जिसमे सामान्य चयन के लिए पदों की संख्या 228 और विशेष चयन के लिए पदों की संख्या 109 है |

प्रश्न : UPPSC RO/ARO Minimum Efficiency Standard (MES) क्या है ?

उत्तर : निर्धारित न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अनर्ह (unqualified) माने जायेंगें |

नोट : विद्यादूत वेबसाइट के सभी लेखों का सर्वाधिकार सुरक्षित है | किसी भी रूप में कॉपीराइट के उल्लंघन का प्रयास न करें |