UPPCL Sahayak Samiksha Adhikari ARO Recruitment 2020 @uppcl.org

UPPCL Assistant Review Officer Recruitment

UPPCL Assistant Review Officer Recruitment 2020 @ upenergy.in : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय नागरिकों से सहायक समीक्षा अधिकारी (Sahayak Samiksha Adhikari) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगें है | UPPCL Assistant Review Officer (Sahayak Samiksha Adhikari-ARO) का चयन प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा किया जायेगा | सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की कुल संख्या 16 है |

UPPCL ARO के पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा (CBT) द्वारा एक से अधिक पालियों/दिवसों में सपन्न करायी जाएगी | उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि Sahayak Samiksha Adhikari के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे, व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए जायेंगें |

UPPCL ARO Recruitment 2020 Important Dates

Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) Assistant Review Officer (ARO) पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ (Samiksha Adhikari Exam Date, uppcl aro exam date) इस प्रकार है –

विवरणतिथि
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि14/08/2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि09/09/2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि29/09/2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01/10/2020
ऑनलाइन (CBT) परीक्षा की सम्भावित तिथिअक्टूबर 2020 के अंतिम सप्ताह
एडमिट कार्ड जारी होने की सम्भावित तिथिअक्टूबर 2020

UPPCL ARO Online Application Fee

UPPCL Assistant Review Officer Recruitment 2020 Application Fee : Samiksha Adhikari Form 2020 का आवेदन शुल्क इस प्रकार है –

UPPCL ARO Application Fee
अनारक्षित वर्ग (सामान्य वर्ग)Rs.1000/-
उत्तर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)Rs.1000/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)Rs.1000/-
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गRs.700/-

अभ्यर्थियों को सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की आवेदन फीस और प्रोसेसिंग चार्जेज नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/पेमेंट गेटवे या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के चालान के माध्यम से जमा करना होगा, अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार का शुल्क स्वीकार नही किया जायेगा |

UPPCL ARO Recruitment 2020 Eligibility : UPPCL ARO Eligibility @uppcl.org

यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी अनिवार्य अर्हताएं
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि
2. कंप्यूटर (computer) पर हिन्दी टंकण (Hindi Typing) में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड

UPPCL ARO Recruitment 2020 Age Limit : UPPCL ARO Age Limit

यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी आयु सीमा
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम40 वर्ष
आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी

ऐसे अभ्यर्थी, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) में आते हो, उन्हें अधिकतम आयु-सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी |

ये भी देखें – लीप डे 29 फरवरी को ही क्यों मनाते है ?

UPPCL ARO Recruitment 2020 Vacancy Details

यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती – रिक्तियों का विवरण

पद कोडपदनामअनारक्षित (सामान्य)अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
16सहायक समीक्षा अधिकारी Assistant Review Officer0306000601

UPPCL Assistant Review Officer Salary : UPPCL ARO Salary

उ.प्र. पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार सहायक समीक्षा अधिकारी का वेतनमान रू. 36,800/- (लेवल-06) एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होंगें |

UPPCL Assistant Review Officer Syllabus : UPPCL ARO Syllabus @uppcl.org

UPPCL ARO Exam Pattern : सहायक समीक्षा अधिकारी लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा : UPPCL ARO Written Exam and Typing Test

यूपीपीसीएल की सहायक समीक्षा अधिकारी (uppcl sahayak samiksha adhikari) की लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्नपत्र (पेपर) दो भागों में होगा | प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होगा |

ये भी पढ़ें – भारत के राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति

सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के प्रथम भाग में – कम्प्यूटर ज्ञान की परीक्षा

  • NIELIT के “ओ” स्तर के कम्प्यूटर ज्ञान (computer knowledge) से सम्बन्धित एक पेपर होगा |
  • कम्प्यूटर ज्ञान (computer knowledge) के इस प्रश्नप्रत्र में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण के लिए नही जोड़े जायेंगें |
  • यह प्रश्नपत्र 50 अंकों का होगा |
  • इसमे 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगें |
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा |
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती होगी |
  • इस प्रश्नपत्र में कम-से-कम 20 अंक लाना अनिवार्य होगा |
  • कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रश्नपत्र में न्यूनतम 20 अंक न प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नही किया जायेगा |
प्रथम भागकम्प्यूटर ज्ञान (computer knowledge)50 प्रश्न50 अंकवस्तुनिष्ठ प्रकार

सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के द्वितीय भाग मे – (UPPCL ARO Syllabus @uppcl.org)

यूपीपीसीएल की सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer – ARO) की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र के दूसरे भाग में भी वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्नपत्र होगा, जिसका पाठ्यक्रम (syllabus) इस प्रकार होगा –

UPPCL Assistant Review Officer Exam Syllabusप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य अध्ययन2020
तार्किक ज्ञान4040
सामान्य हिन्दी (इंटरमीडिएट उच्च स्तर)7070
सामान्य अंग्रेजी (इंटरमीडिएट उच्च स्तर)7070
 कुल प्रश्न – 200कुल अंक – 200
प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी

सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के तृतीय भाग में – हिन्दी टंकण परीक्षा

  • विद्युत् सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी 2020(uppcl sahayak samiksha adhikari 2020) में लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को हिन्दी टंकण परीक्षा (Hindi Typing Test) के लिए आमंत्रित करेगा |
  • हिन्दी टंकण परीक्षा (Hindi Typing Test) में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है |
  • हिन्दी टंकण परीक्षा (Hindi Typing Test) Kruti Dev 010 अथवा 016 फॉण्ट में ली जाएगी |
  • हिन्दी टंकण परीक्षा (Hindi Typing Test) में कम्प्यूटर (computer) पर 05 मिनट की परीक्षा ली जाएगी | उसी के आधार पर टाइपिंग स्पीड का निर्धारण कर लिया जायेगा |

ये भी देखें – भूगोल के प्रश्न उत्तर (NCERT)

सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की मेरिट लिस्ट

यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी (uppcl sahayak samiksha adhikari) की द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित 200 अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी |

अगर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के 200 अंकों की लिखित परीक्षा में समान अंक आते है तो अधिक उम्र के अभ्यर्थी को ज्येष्ठता सूची में उपर स्थान दिया जायेगा |

ये भी देखें – Biology MCQ for SSC-CGL in Hindi

UPPCL Assistant Review Officer Recruitment Information @ uppcl.org

यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (uppcl aro exam) की अन्य मुख्य जानकारी इस प्रकार है –

  • यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा विज्ञापन संख्या – 04/विसेआ/2020/ARO (ADVT NO. 04/VSA/2020/ARO)
  • यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेल्पलाइन – [email protected]
  • यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र (विधिमान्य) होना अनिवार्य है |
  • आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही प्राप्त होगा |
  • उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी केवल अनारक्षित (सामान्य) वर्ग में ही आवेदन कर सकते है | उन्हें किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नही दिया जायेगा |
  • चरित्र प्रमाण पत्र : अभ्यर्थियों को अपने अंतिम शिक्षण संस्थान / विश्विद्यालय के प्रधान (प्रमुख) द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |
  • सतचरित्रता प्रमाण पत्र : अभ्यर्थियों को अपने निवास क्षेत्र के दो संभ्रांत व्यक्तियों (जो उसके सम्बन्धी न हो) से सतचरित्रता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का जाति-प्रमाण पत्र 31 मार्च 2020 के बाद का निर्गत होना आवश्यक है |
  • सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS और E-mail के माध्यम से प्रेषित की जाएगी |
  • एडमिट कार्ड : विद्युत् सेवा आयोग (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाक द्वारा भेजा नही जायेगा, बल्कि अभ्यर्थी को यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (UPPCL Official Website) www.uppcl.org से डाउनलोड करना होगा |

ये भी देखें – बुद्ध के चार आर्य सत्य

सहायक समीक्षा अधिकारी आवेदन कैसे करें (Samiksha Adhikari Kaise Bane)

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (UPPCL ARO) परीक्षा में ऑनलाइन आवेदक करने के लिए –

  • UPPCL की official website www.uppcl.org को open करें
  • अब टैब “APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO. 04/VSA/2020/ARO FOR THE POST OF ASSISTANT REVIEW OFFICER” पर क्लिक करें
  • अब एक नया वेब पेज खुलेगा, जिसमे “How to Apply” पर क्लिक करें
  • अब निर्देशानुसार आवेदन पत्र को भरें |

ये भी पढ़ें – गूगल का ‘बोलो एप’ सिखाएगा फ्री में हिन्दी-इंग्लिश

UPPCL ARO Recruitment 2020 Important Links

UPPCL ARO Apply OnlineClick Here
UPPCL ARO Download NotificationClick Here
UPPCL Official WebsiteClick Here

UPPCL Vacancy, UPPCL Latest News, UPPCL Vacancy 2020 in Hindi, UPPCL Vacancy Result, UPPCL Bharti 2020, UPPCL ARO Sarkari Result, UPPCL RO ARO Recruitment 2020, UPPCL ARO 2020 आदि की जानकारी आपको विद्यादूत में मिलती रहेगी |

Some Important Links

Job AlertClerk Here
Sarkari ResultClick Here

Study Materials For UPSC/UPPSC/UPSSSC/UKPSC/UKSSSC/UPARO/UPPCL ARO Exams

Indian History Notes in HindiClick Here
Indian Polity Notes in HindiClick Here
Current Affairs Notes in HindiClick Here
Philosophy Notes in HindiClick Here
Geography Notes in HindiClick Here
Economic Notes in HindiClick Here
Science Notes in HindiClick Here
Biology MCQ For SSC CGL in HindiClick Here
Current Affairs in HindiClick Here
Vidyadoot YouTube ChannelClick Here

अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है या किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है | विद्यादूत (विद्या दूत) के विशेषज्ञ आपको पूरी जानकारी देंगें |