इन 24 जाली विश्वविद्यालयों से रहें सावधान, यूजीसी ने किया अलर्ट

ugc fake universities list

इन 24 जाली विश्वविद्यालयों से रहें सावधान, यूजीसी ने किया अलर्ट : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने देश भर में फैले ऐसे 24 जाली विश्वविद्यालयों (24 फर्जी विश्वविद्यालयों-24 Fake Universities) की नई सूची जारी की है जो छात्रों को फर्जी डिग्री देकर उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे है | यूजीसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये 24 जाली विश्वविद्यालयों (फर्जी विश्वविद्यालय) स्नातक स्तर / स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों में डिग्रीयाँ प्रदान कर रहे है, जबकि ये सभी 24 जाली विश्वविद्यालयों (24 फर्जी विश्वविद्यालय) न तो केन्द्रीय या न तो राज्य या न तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किये गये हैं |

विद्यादूत की इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें –

UPSSSC SPECIALUP PGT/TGT SPECIAL
UGC NET SPECIALRO/ARO SPECIAL
UPSC SPECIALUPTET/CTET SPECIAL
PREVIOUS SOLVED PAPERSUPHESC SPECIAL
MCQHISTORY

यूजीसी फर्जी विश्वविद्यालय (UGC Fake Universities)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission – UGC) ने स्पष्ट किया है कि ये सभी (24 जाली विश्वविद्यालय) ऐसे फर्जी विश्वविद्यालय (Fake University) हैं जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए सक्रिय बने हुए हैं |

यूजीसी (UGC) ने इन 24 फेक विश्वविद्यालयों (24 fake Universities) सूची उस समय जारी की है जबकि उच्च शिक्षण संस्थानों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है |

यूजीसी ने इसके साथ ही यह अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जो छात्र उच्च अध्ययन के लिए उत्सुक है उन्हें यह परामर्श दिया जाता है कि वें ऐसे फर्जी विश्वविद्यालयों (24 जाली विश्वविद्यालयों) के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययनरत न हो |

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा फर्जी घोषित किये गये यें 24 फर्जी विश्वविद्यालय (24 fake university) पूरे देश में फैले हुए है | आयोग ने इनमे से 23 विश्वविद्यालयों को पूर्णतः जाली घोषित कर दिया है जबकि एक विश्वविद्यालय का मामला लखनऊ के जिला न्यायाधीश के समक्ष विचाराधीन है |

इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में से सर्वाधिक 8 विवि उत्तर-प्रदेश में मौजूद है | 7 विवि दिल्ली में, 2 विवि ओडिशा में, 2 विवि पश्चिम बंगाल में, एक-एक महाराष्ट्र, कर्नाटक, पुदुच्चेरी व केरल में मौजूद है |

यूजीसी द्वारा घोषित 24 जाली यूनिवर्सिटी लिस्ट : 24 फर्जी विश्वविद्यालय लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी की गयी फर्जी विश्वविद्यालय की राज्य-वार सूची (State-wise list of fake Universities) इस प्रकार है –

Uttar Pradesh Fake Universities list

उत्तर प्रदेश (UP) में सर्वाधिक आठ फर्जी विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटी) मौजूद है, जो विद्यार्थियों को जाली डिग्री देकर समय व धन के साथ-साथ उनका भविष्य बर्बाद कर रहें | उत्तर प्रदेश जाली विश्वविद्यालय लिस्ट इस प्रकार है –

Varanaseva Sanskrit Vishwavidyalaya, Varanasi

National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur

Mahila Gram Vidyapith / Vishwavidyalaya (Women’s University), Prayag

Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University), Aligarh

Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag

Indraprastha Shiksha Parishad Noida

Uttar Pradersh Vishwavidyalaya, Mathura

Maharana Pratap Shiksha Niketan Vishwavidyalaya, Pratapgarh

Delhi Fake Universities list

फर्जी यूनिवर्सिटी का दूसरा सबसे बड़ा केन्द्र दिल्ली है | दिल्ली में सात फर्जी विश्वविद्यालय (दिल्ली फर्जी यूनिवर्सिटी) संचालित हो रहे हैं, जो छात्रों को फर्जी डिग्रीयां बाँट कर उनका भविष्य अंधकारमय कर रहे हैं | दिल्ली फर्जी विश्वविद्यालय लिस्ट इस प्रकार है –

Commercial University Ltd, Delhi

Vocational University, Delhi

Viswakarma Open University for Self-Employment, Delhi

United Nations University, Delhi

ADR-Centric Juridical University, New Delhi

Indian Institute of Science and Engineering, New Delhi

Adhyatmik Vishwavidyalaya (Spiritual University), Delhi

Odisha Fake Universities List

Nababharat Shiksha Parishad, Rourkela

North Orissa University of Agriculture and Technology, Odisha

West Bengal Fake Universities list

Indian Institute of Alternative Medicine. Kolkatta

Institute of Alternative Medicine and Research, Kolkatta

Kerala Fake University list

St. John’s University, Kerala

Karnataka Fake University List

Badaganvi Sarkar World Open University Education Society, Karnataka

Maharashtra Fake University List

Raja Arabic University, Nagpur, Maharashtra

Puducherry Fake University List

Sree Bodhi Academy of Higher Education, Puducherry

Note – Bhartiya Shiksha Parishad, Luchnow, UP – the matter is subjudice before District Judge Lucknow.

इस प्रकार किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आप चेक कर ले कि वह यूनिवर्सिटी फर्जी तो नही है | सभी स्टूडेंट्स इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों से सावधान रहें इसलिए यूजीसी ने अलर्ट जारी किया है |