PF Balance Check Easily : ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

PF Balance Check Easily

PF Balance Check Easily (How to check PF balance easily) : PF (Provident Fund) अर्थात् भविष्य निधि सरकारी या गैर सरकारी कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए एक प्रकार का निवेश होता है | PF Balance Check Easily, भविष्य निधि (Provident Fund) की सुविधा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’s Provident Fund Organisation – EPFO) द्वारा दी जाती है जो कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Labour and Employment, Government of India) के अंतर्गत कार्य करता है |

PF Balance Check Easily : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला एक शासकीय संगठन है | इसका मुख्यालय दिल्ली में है |

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सदस्यों व वित्तीय लेनदेन की मात्रा के सम्बन्ध में संसार का सबसे बड़ा संगठन है |

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियम के अनुसार हर वह कम्पनी जिसके पास 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है उसका पंजीकरण (Registration) EPFO में होना अतिआवश्यक है | How to check PF balance easily (PF Balance Check Easily) |

इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी में से कुछ रूपये (वेतानानुसार) काट कर भविष्य निधि (PF) के रूप में में जमा किये जाते है |

पीएफ ब्याज दर में हुई वृद्धि

भविष्य निधि (Provident Fund) में जमा पूँजी कर्मचारी के रिटायरमेन्ट के बाद काम आता है | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’s Provident Fund Organisation) ने प्रोविडेंट फण्ड (PF) पर ब्याज दर में वृद्धि कर दी है |

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ खातों पर ब्याज दर 8.55% से बढ़ाकर 8.65 कर दिया गया है |

must read – इन 24 जाली विश्वविद्यालयों से रहें सावधान, यूजीसी ने किया अलर्ट

चेक करे अपना भविष्य निधि बैलेंस : PF Balance Check Easily

अब आपको अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए वर्ष के अंत में जारी होने वाले पीएफ स्टेटमेंट के इंतजार से मुक्ति मिल गयी है | आप बड़ी आसानी से कभी भी कही भी मिनटों में अपना पीएफ चेक कर सकते है |

पीएफ बैलेंस जानने के 4 आसान तरीके हैं – PF Balance Check Easily

  1. उमंग एप (Umang App)
  2. एसएमएस (SMS)
  3. ईपीएफओ वेबसाइट (EPFO Website)
  4. मिस्ड कॉल (Missed Call)

उमंग एप (UMANG App) द्वारा : PF Balance Check Easily

प्रोविडेंट फण्ड (PF) चेक करना अब बहुत ही आसान हो गया है | इसके लिए आपकों कंप्यूटर या लेपटॉप की भी जरूरत नही रही | मात्र आपका स्मार्टफोन आपके पीएफ की पूरी जानकारी दे देगा |

इसके लिए आपको उमंग एप डाउनलोड करना होगा |

इस मोबाइल एप्लिकेशन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Infomation Technology – MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीज़न (National e-Governance Division – NeGD) ने विकसित किया है |

must read – गूगल का बोलो एप सिखाएगा बच्चों को इंग्लिश – हिन्दी, फ्री में करें डाउनलोड

अगर आपको उमंग एप डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो इसका भी समाधान है | आपको केवल 97183 97183 पर अपने स्मार्टफोन से मिस कॉल देना है, आपके मोबाइल पर उमंग एप का लिंक आ जायेगा |

एप को डाउनलोड करके आप विकल्प में दी गयी अपनी भाषा का चयन कर ले | इसके बाद आपको तीन कॉलम ALL, CENTRAL और STATE मिलेंगे | आप CENTRAL पर जाकर EPFO को खोज कर उसे टच करें |

इसमे आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगेगा, फिर उस पर 6 नंबर का OTP आएगा | OTP के जरिये आप लॉग इन कर ले | इसके बाद आप दिए हुए निर्देशों का पालन करें |

EPFO की वेबसाइट द्वारा : PF Balance Check Easily

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’s Provident Fund Organisation – EPFO) की वेबसाइट से भी आप आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं |

EPFO की वेबसाइट के लिए यहाँ पर क्लिक (टच) करें | क्लिक (टच) करने पर आप epfo की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगें |

अब आप हमारी सेवाएं पर क्लिक करें इसके बाद आप कर्मचारियों के लिए पर क्लिक करें तत्पश्चात् आप सदस्य पासबुक पर क्लिक करें, अब एक नया लिंक खुल जायेगा और आप Log In to View Passbook पर पहुंच जायेंगें |

यहाँ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर Log In करें | अब आपका पीएफ अकाउंट की पासबुक ओपन हो जाएगी, जिसमे अपना पीएफ बैलेंस चेक कर लें |

आप सीधे Log In to View Passbook पर क्लिक करके भी लिंक पर जा सकते हैं | कोई भी Technical Help के लिए आप Toll Free No 18001 18005 पर सुबह 9:15 से सायं 5:45 के बीच कॉल कर सकते है |

SMS के द्वारा : PF Balance Check Easily

आप एसएमएस (sms) के द्वारा भी अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको नंबर 7738299899 पर EPFOHO<UAN><LAN> टाइप करके भेज दे |

must read – कानपुर यूनिवर्सिटी ने बदला चैलेंज मूल्यांकन, होगा विद्यार्थियों को फायदा

लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आपका मोबाइल नंबर EPFO पर रजिस्टर्ड हो | sms करने के बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी |

मिस कॉल द्वारा : ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

आप अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी Missed Call के द्वारा भी ले सकते है | इसके लिए आपको 01122901406 पर मिस कॉल देनी होगी |

मिस्ड कॉल के बाद आपको कुछ क्षण बाद पीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी | साथ ही आपको पीएफ खाते के बैलेंस के आलावा ब्याज एवं मूल जमा धन की भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

मिस कॉल से न सिर्फ खाते की जानकारी बल्कि आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि आपके पीएफ खाते से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता लिंक है कि नही |

लेकिन ध्यान रखना है कि आप उसी मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे जो आपके पीएफ अकाउंट से लिंक हो |