इस प्रकार करे आधार से पैन कार्ड लिंक

how to link pan card with aadhaar card

अगर आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) है तो यह बहुत जरूरी है कि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक कर ले, नही तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करते है आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जायेगा | विद्यादूत की इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा की “पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें” (how to link pan card with aadhaar card) |

ऐसे करे पैन कार्ड को आधार से लिंक

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही है और न ही इसके लिए आपको कोई रकम खर्च करनी है | आप बहुत ही आसानी से घर बैठे आपने लेपटॉप या मोबाइल से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है |

तो आपको करना क्या है ?

सबसे पहले आप ई-फाइलिंग साइट के इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home को टच करके Open करें |

इस पेज के बायीं तरफ (left side) आपको QUICK LINKS का ऑप्शन देखाई देगा |

इसी के नीचे तीसरे नम्बर पर आपको Link Aadhaar का ऑप्शन देखने को मिलेगा |

इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें | (how to link pan card with aadhaar card online)

लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा |

यहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी |

यहाँ ध्यान रखना है कि आपको आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम ही भरना है | अर्थात् आधार कार्ड पर जो नाम आपका प्रिंट है वही नाम भरना होगा |

आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में दी गयी (प्रिंट) डिटेल्स अलग-अलग है तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही होगा |

इस स्थिति में पहले आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड में प्रिंट डिटेल्स को ठीक करना होगा, उसके बाद फिर से ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें |

पैन कार्ड और आधार कार्ड में दी गयी जानकारी एक समान होने पर दोनों आपस में आसानी से लिंक हो जायेंगे |

आप सभी डिटेल्स सही भरने और कैप्चा कोड (Captcha Code) डालने के पश्चात् लिंक आधार पर क्लिक करें |

UIDAI से वेरिफिकेशन के पश्चात् लिंक की पुष्टि कर दी जाएगी | (how to link pan card with aadhaar number)

ऐसे जाने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नही

Check your pan card is linked with aadhaar card or not

अगर आप यह जानना चाहते है कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है कि नही तो यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आप फिर से इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home को टच करके Open करें |

अब आप बायीं ओर (left side) QUICK LINKS ऑप्शन के नीचे Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब एक बार फिर नया पेज open होगा |

इस पेज पर Link Aadhaar ऑप्शन के नीचे आपको Click here का ऑप्शन दिखाई देगा | (incometaxindiaefiling aadhar card)

अब आप Click here ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब फिर से एक नया पेज open होगा | (pan card link)

अब यहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर को भरना है और उसके बाद View Link Aadhaar Status ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो यहाँ पर आपको पता चल जायेगा | (pan aadhaar link status) (pan aadhaar link status check online)

इस प्रकार आपको यह अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त हो गयी है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक किया जायेगा और अगर पैन कार्ड आधार कार्ड से पहले ही लिंक है तो उसकी जानकारी कैसे प्राप्त की जाएगी | (how to link aadhar with mobile)

गूगल का बोलो एप सिखाएगा बच्चों को इंग्लिश – हिन्दी, फ्री में करें डाउनलोड

क्या होता है लीप ईयर डे, 29 फरवरी को क्यों मनाया जाता है लीप डे

B.Ed First Year Examination Model Paper 2020 (Paper First)

कैंसर का खतरा कैसे कम करती है एक कप कॉफ़ी, ताजा शोध

All About Vitamin | विटामिन को जानें