B.Ed. (Part 2) Examination 2020 : Paper Second

B.Ed. (Part 2) Examination 2020 Paper Second

B.Ed. Examination Paper Second : विद्यादूत (विद्या दूत) के इस लेख में कानपुर विश्वविद्यालय (सी.एस.जे.एम.यू.) के B.Ed. Second Year 2020 (B.Ed. Examination Paper Second) का अनसॉल्वेड पेपर (B.Ed Second Year 2020 Unsolved Paper) प्रस्तुत किया जा रहा है | इसके पूर्व विद्यादूत में “B.Ed. (Part 2) Examination 2020 : Paper First” प्रस्तुत किया जा चुका है |

छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय (कानपुर विश्वविद्यालय) के बीए, एमए और बीएड के पिछले वर्ष के सभी प्रश्नपत्र यहाँ देखे – CSJMU Previous Year Papers

साथ ही छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय के बीए, एमए और बीएड के मॉडल प्रश्नपत्र यहाँ देखे – Model Papers (B.Ed., B.A., M.A.)

छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के B.Ed. (Part 2) Examination 2020 : Paper Second (B.Ed. Examination Paper Second) का शीर्षक “Curriculum Development and Assessment” है, जो 6 यूनिट्स में विभाजित है, जो इस प्रकार है –

  • Unit 1 : Basic of Curriculum
  • unit 2 : Principles, Planning and Approaches of Curriculum Development
  • unit 3 : Determinants and Models of Curriculum Development
  • unit 4 : Issues and Trends in Curriculum Development
  • unit 5 : Curriculum Evaluation and Assessment
  • unit 6 : Educational Statistics

विद्यादूत की इन स्पेशल केटेगरी को भी देखें –

UGC NET SPECIALPGT/TGT SPECIAL
RO/ARO SPECIALUPSC SPECIAL
UPTET SPECIALUPHESC SPECIAL
UPSSSC SPECIALPREVIOUS SOLVED PAPERS
MODEL PAPERSALL ABOUT INDIA

इन 6 यूनिट्स के आधार पर CSJMU B.Ed Second Year Paper Second (Curriculum Development and Assessment) का पेपर तैयार किया गया है |

B.Ed (Part 2) Examination 2020, Paper Second, Curriculum Development and Assessment

नोट : सभी खण्डों से निर्देश के अनुसार प्रश्नों कला उत्तर दें |

निदेश : अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर क्रम के अनुसार लिखें | यदि किसी प्रश्न के कई भाग हो तो उनके उत्तर एक ही तारतम्य में लिखें जायें |

खण्ड -अ : लघु उत्तरीय प्रश्न

नोट : सभी प्रश्न अनिवार्य है | प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है |

1 (A). पाठ्यक्रम के क्षेत्र क्या है ?

(B) प्रच्छन्न पाठ्यक्रम से आप क्या समझते हैं ?

(C). पाठ्यक्रम के स्तर को ऊंचा उठाने के उपायों का वर्णन कीजिए |

(D). आर्थिक आधार का पाठ्यक्रम विकास में क्या योगदान है ?

(E). पाठ्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी का क्या महत्व है ?

(F). पाठ्यक्रम में विकास में पुस्तकालय का क्या योगदान है ?

(G). मापन और मूल्यांकन में अंतर कीजिए |

(H). सहसंबंध की उपयोगिता का वर्णन कीजिए |

खण्ड -ब : दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

नोट : किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें | प्रत्येक प्रश्न 12 अंकों का है |

2. प्रभावशाली शिक्षण में पाठ्यक्रम का क्या महत्व है ?

3. पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांतों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए |

4. पाठ्यक्रम के विकास में दार्शनिक आधार और सामाजिक आधार की भूमिका बताइए |

5. भारतीय संविधान में निहित शिक्षा से सम्बन्धित संवैधानिक मूल्यों का वर्णन कीजिए |

खण्ड -स : दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

नोट : किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें | प्रत्येक प्रश्न 12 अंकों का है |

6. केंद्रीकृत पाठ्यक्रम के विषय में आप क्या जानते हैं ? इसके गुणों और दोषों को बताइए ?

7. पाठ्यक्रम समर्थित सामग्री के रूप में विभिन्न प्रकार की पाठ्यपुस्तकों, बाल साहित्य और शिक्षक-हस्त-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कीजिए |

8. पाठ्यक्रम में मूल्यांकन की नवीन अवधारणा स्पष्ट कीजिये | वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षण और निबंधात्मक प्रकार के परीक्षण में अंतर कीजिये |

9. सहसंबंध को परिभाषित कीजिए और शिक्षा में इसके प्रकार का उल्लेख कीजिए |

Kanpur University B.Ed. (Part 2) Examination 2020 : Paper Second (C.S.J.M.U. B.Ed. Examination Paper Second) का उत्तर शब्दसीमा में लिखकर आप CSJMU B.Ed. (Part 2) Examination 2021 की अच्छी तैयारी कर सकते है | आप विद्यादूत इस लेख से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न लिख सकते है | विद्यादूत के एक्सपर्ट उसका उत्तर जरुर देंगें | आप हमे विद्यादूत के फेसबुक पेज और विद्यादूत के यूट्यूब पर फॉलो कर सकते है |